Home उत्तराखंड गैरसैंण स्थाई राजधानी, सशक्त भू कानून के साथ आंदोलनकारियों को आरक्षण और...

गैरसैंण स्थाई राजधानी, सशक्त भू कानून के साथ आंदोलनकारियों को आरक्षण और उनके हत्यारों को दिलाएंगे हर हाल में सजा – कर्नल कोठियाल AAP

 

 मंसूरी : —

उत्तराखंड प्रदेश के 21वें स्थापना दिवस पर आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल आज मसूरी स्थित शहीद स्मारक पहुंचे ,जहां से उन्होंने पूरे प्रदेश को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उत्तराखंड शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने, शहीदस्थल पहुंचकर शहीदों की प्रतिमा पर मालयार्पण कर उन्हें नमन किया । इसके बाद उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा,बीजेपी कांग्रेस ने पिछले 21 सालों में उत्तराखंड में बारी बारी से राज किया। उसके बावजूद आखिर इन 21 सालों में क्यों सपनों का प्रदेश ,उत्तराखंड नहीं बन पाया।

कर्नल कोठियाल ने कहा कि, 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य बना जो एक हिमालयी राज्य है। यहां सबसे पावन नदियां बहती है, सभी चारधाम यहां पर ही स्थित हैं, सेना को अधिकतर वीर जवान उत्तराखंड से ही मिलते हैं ,लेकिन राज्य आंदोलनकारियो की कुर्बानी को देखते हुए लगता है , कि हमें भी प्रदेश के लिए कुछ करना होगा। 21 साल पहले जिस उत्तराखंड प्रदेश का सपना हमने देखा था, वह अधूरा रह गया है। उन्होंने कहा कि हमारी माताओं और बहनों ने राज्य आंदोलन के लिए अपना बलिदान दिया , हमारे कई युवा आंदोलन की खातिर शहीद हुए। मुजरफरनगर कांड की घटना बहुत ही दुखद और पीडादायक घटना है ,लेकिन फिर भी हम क्यों चुप हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य की हालत को देखकर लगता है कि, हमें एक अब और एक नया आंदोलन करना होगा। उन्होंने कांग्रेस बीजेपी दोनों ही दलों को प्रदेश की बर्बादी के लिए जिम्मेदार बताया । बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश बनने के बाद सिर्फ अपनी इच्छा पूरी की,लेकिन प्रदेश की जनता आजतक मूलभूत सुविधाओं से महरूम है जिससे उत्तराखंड की हालत अस्त व्यस्त हो गई है।

उन्होंने कहा कि, हमारे प्रदेश में सबसे ज्यादा बिजली उत्पन्न होती है, इसके बावजूद हमें मुफ्त बिलजी नहीं मिल सकी है, लेकिन आप पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को मुफ्त नहीं बल्कि उनके हक की बिजली मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश की जनता के 21 सुलगते सवाल हैं। हम सरकार से 21 सालों में इन सुलगते सवालों का जवाब चाहते हैं।

उन्होंने परिसंप्पितयों की बात कहते हुए बताया कि,आज भी यूपी और उत्तराखंड में इस बात की जंग है ,लेकिन दोनों ही दलों ने अपनी सरकारें रहने के दौरान इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। रोजगार को लेकर आज भी युवाओं को पलायन करना पड रहा है ,जबकि प्रदेश में पर्यटन के कई साधन हैं जिनका सही इस्तेमाल करने से प्रदेश में रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, अजय कोठियाल आपके सपने पूरे करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 21 सवाल दोहराने के साथ ही उन्होंने आज 5 संकल्प भी लिए हैं।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कर्नल अजय कोठियाल के उत्तराखंडवासियों से पांच संकल्प

1- गैरसैंण को प्रदेश की स्थाई राजधानी बनाया जाएगा।

2- मुजफ्फरनगर (रामपुर तिराहा), खटीमा, मसूरी, श्रीयंत्र टापू गोलीकांड के दोषियों को सजा सुनिश्चित की जाएगी।

3- सरकारी सेवाओं में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को आरक्षण दिया जाएगा तथा आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण को युद्धस्तर पर 100 दिन के भीतर पूरा किया जाएगा।

4- उत्तराखंड की सभी परिसंपत्तियों को उत्तरप्रदेश के कब्जे से मुक्त किया जाएगा।

5- उत्तराखंड में जनभावनाओं के अनुरूप मजबूत भू-कानून लागू किया जाएगा।

 

उन्होंने कहा कि, हमनें यूथ फाउंडेशन के जरिए काम करके दिखाया है कि, बिना सरकार में रहे हम युवाओं को रोजगार दे सकते हैं तो सरकार में आते ही कई अन्य युवाओं को रोजगार देंगे। उन्होंने कहा कि, दिल्ली में हमारी पार्टी की सरकार ने जो वादे किए ,उन वादों को पूरा किया। हमारा काम करने का तरीका अलग है। उन्होंने शहीद आंदोलनकारियों को याद करते हुए कहते हुए कहा कि, मसूरी, खटीमा और मुज्जफरनगर में सबसे बडे गोलीकांड हुए जिसका न्याय अभी बाकी है ,लेकिन हमारी सरकार दोषियों को जरुर सजा दिलाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर-सुमावली रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मेमू रेलगाड़ी में बैठकर सुमावली तक का किया सफर विभिन्न स्टेशनों पर हुआ मेमू रेलगाड़ी का हुआ भव्य स्वागत मध्य-प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र...

मध्यप्रदेश को देश के प्रथम तीन शीर्ष राज्यों में लायेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

ग्वालियर से प्रदेश को दीं 19 हजार करोड़ की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री चौहान मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र...

महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अर्पित किए श्रद्धासुमन

महापुरुषों के बताये मार्ग का हमें जीवन में अनुसरण करना चाहिए – बंशीधर तिवारी देहरादून। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व...

मुख्यमंत्री ने रामपुर तिराहा में उत्तराखण्ड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

रामपुर तिराहा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को शहीद स्थल रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर में राज्य आन्दोलनकारी शहीदों की पुण्य स्मृति पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम...

गाँवों का विकास ही असल भारत का विकास है- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

विकास भवन सह ई-गवर्नेंस सेंटर के नव-निर्मित भवन का किया लोकार्पण मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गाँवों का विकास ही सही अर्थों...

मुख्यमंत्री चौहान ने चंदेरी में लाड़ली बहना सम्मेलन को किया संबोधित

जागेश्वरी माता मंदिर लोक विकसित किया जायेगा : मुख्यमंत्री चौहान मुख्यमंत्री भू-अधिकार आवासीय योजना के तहत दो हजार पट्टों का वितरण मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान...

सीएम ने uksssc से चयनित 226 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

सीएम ने सिटीजन एप ‘ वन स्टॉप सॉल्यूशन’लांच किया देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में नगर निकायों...

स्वच्छता अभियान आज जन-जन का अभियान बन चुका -सीएम धामी

हल्द्वानी। मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना है भारत अपना । यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम...

एसजीआरआर पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल रेसकोर्स और पटेल नगर...

किसानों के लिए बेहतर साबित होगा कोल्ड स्टोरेज- डॉ. धन सिंह रावत

थलीसैंण के जल्लू गाँव में 33.86 लाख की लागत से स्थापित हुआ कोल्ड स्टोरेज उद्यान विभाग द्वारा बीजीय आलू को खरीदकर अन्य जगह उसकी सप्लाई...