उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा के उपचुनाव हारने के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के भाव कम हुए हैं। उत्तराखंड में कांग्रेस 50 सीट जीतेगी तो रसोई गैस के दाम 750 हो जाएंगे। देश में जैसे-जैसे राज्य भाजपा मुक्त होंगे वैसे वैसे देश को महंगाई से मुक्ति मिलती रहेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रविवार की शाम महानगर और ब्लाक कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित इगास पर्व समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने यहां पहाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। इसके साथ ही यह व्यंजन वितरित भी किए। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि उत्तराखंडियत को बचाए रखने के लिए अपनी संस्कृति के मूल को हमें समझना होगा। हरीश रावत ने ये भी कहा कि भाजपा के हाथ से जैसे ही गुजरात निकलेगा तो महंगाई से और अधिक राहत मिलेगी।