मध्य प्रदेश, मुरैना ;
मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों में बीजेपी पूरी ताकत लगाने में जुटी हुई है। प्रदेश के मुखिया और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंबल की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली मुरैना में थे। बीजेपी महापौर प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित तमाम नेता एकजुट हुए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महापौर प्रत्याशी के समर्थन में आम सभा को संबोधित किया और रोड शो में हिस्सा लिया। सीएम शिवराज ने मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर एक के बाद एक जुबानी हमले बोले। शिवराज ने कहा कि कमलनाथ नॉन सीरियस नेता हैं और ऐसी ही उनकी पार्टी है। ये वही कमलनाथ है जो विधानसभा में कहते थे कि मैं यहां बैठ कर अपना समय बर्बाद क्यों करूं, लेकिन उन्होंने कह दिया है कि मैं मतदान करके समय बर्बाद क्यों करूं। जो आदमी सबसे यह कह रहा है कि घर से निकलें और कांग्रेस को वोट डालें, लेकिन खुद ही वोट डालने के लिए नहीं गया। यह लोकतंत्र के साथ नाइंसाफी है।

कमलनाथ पर लगातार पलटवार करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी अजब नेता हैं लोगो वोट डालने के लिए कहते हैं और खुद ही नहीं डालते है। और जब हम सवाल पूछते हैं तो उसका भी दायां-बायां जवाब देते है। और अब इस नगर निगम के चुनाव में जगह-जगह यह कहते नजर आ रहे है कि मैं इस चुनाव में कोई रुचि नहीं रखता हूं। कमलनाथ जी जनता वोट डाले, कार्यकर्ता मेहनत करें और तुम केवल राज्य करो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं लोकतंत्र का अपमान करने के साथ-साथ कमलनाथ जी का कांग्रेस में भी विश्वास खत्म हो गया है इसलिए वे खुद भी कांग्रेस को वोट नहीं दे रहे हैं।