उत्तराखंड, रुद्रपुर;
दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की नहर में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। युवक की मौत की सूचना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रुद्रपुर की बंगाली कॉलोनी वार्ड 35 निवासी गौतम मंडल का पुत्र राजू मंडल (20) अपने दोस्तों करन, रोहित, कमलेश, गौरव, दिनेश, अमर, तापस, अंशुमन, संजीव व गूलरभोज निवासी गौरव बैरागी के साथ रविवार को गूलरभोज घूमने गया था। साथियों ने बताया कि उनके दोस्त कमलेश का जन्मदिन था।
जन्मदिन मनाने के साथ ही वे लोग घूमने निकले थे। साथियों ने बताया कि डैम में घूमने की बजाय रोशनपुर रोड पर एकांत में ककराला नहर पर बने रेगुलेटर में उन्होंने नहाने का प्रोग्राम बनाया। साथियों के अनुसार काफी देर तक सभी नहाते रहे। काफी समय तक राजू के नहीं दिखने पर उसे ढूंढने के प्रयास किया।
असफल होने पर उन्होंने अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी सुनील सुतेड़ी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। देर शाम को काफी मशक्कत के बाद राजू का शव बरामद हुआ। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर जवान बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।