उत्तर प्रदेश, कानपुर ;
कानपुर कमिश्नरी के पुलिसकर्मियों के लिए खुशखबरी है। ट्रैफिक लाइन में 200 पुलिसकर्मियों की क्षमता वाली बहुमंजिला बैरक का बुधवार को सीएम ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान उद्घाटन किया। इससे इन पुलिसकर्मियों को सहूलियत होगी।
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में इस तरह की 146 बैरक का निर्माण कराया गया है। वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इन सभी का एक साथ बुधवार सुबह उद्घाटन किया। कानपुर ट्रैफिक लाइन में भी एक बैरक का निर्माण कराया गया था, जिसका उद्घाटन किया गया है। साढ़े छह करोड़ के बजट से बैरक का निर्माण हुआ है।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मेयर प्रमिला पांडेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सुरेंद्र मैथानी, एमएलसी अरुण पाठक, पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी, एडिशनल सीपी आनंद कुलकर्णी समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।