किच्छा, शांतिपुरी।
किच्छा-हल्द्वानी स्टेट हाईवे के किनारे लगे बिजली के पोल से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
किच्छा की उत्तरांचल कॉलोनी निवासी भाजयुमो नेता अंकित सक्सेना (34) पुत्र राकेश सक्सेना अपने दोस्त अतुल के साथ बृहस्पतिवार दोपहर करीब 2:40 बजे बाइक से हल्द्वानी से किच्छा अपने घर लौट रहे थे। शांतिपुरी गेट और आनंदपुर मोड़ के बीच में अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। असंतुलित हुई बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक छिटककर सड़क किनारे जा गिरे। अंकित सक्सेना गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को किच्छा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इलाज के दौरान अंकित सक्सेना की मौत हो गई जबकि अतुल को मामूली चोट आई जिसका इलाज किया गया। इधर जवान बेटे की मौत से उनके पिता राकेश सक्सेना, माता गीता सक्सेना, पत्नी नेहा सक्सेना और दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।