अमेरिका / यूक्रेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन द्वारा यूक्रेन को तीन अरब डॉलर के नए सुरक्षा सहायता पैकेज की घोषणा बुधवार को की जा सकती है। तीन अरब डॉलर का हथियार सहायता पैकेज यूक्रेन के लिए छह महीने में सबसे बड़ा हथियार सहायता पैकेज होगा। नए पैकेज की घोषणा बुधवार को यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किए जाने की संभावना है। एक अमेरिकी अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
इस नए सहायता पैकेज के तहत अमेरिका ‘यूक्रेन सुरक्षा सहायता पहल’ के तहत धन का उपयोग करता है, जो कि बाइडन प्रशासन को मौजूदा अमेरिकी हथियारों के स्टॉक से हथियार लेने के बजाय उद्योग से हथियार खरीदने की अनुमति देने के लिए कांग्रेस द्वारा विनियोजित किया गया था।
इससे कुछ दिन पहले अमेरिका ने यूक्रेन को एक अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने की घोषणा की थी। यह अमेरिकी रक्षा मंत्रालय से यूक्रेन के सशस्त्र बलों को प्रत्यक्ष रूप से दी जाने वाली रॉकेट, गोलाबारूद और अन्य हथियारों की सबसे बड़ी आपूर्ति है। अमेरिका ने इस मदद की घोषणा ऐसे समय की गई थी जब विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई रोकने के लिए रूस अपने सैनिकों और हथियारों को यूक्रेन के दक्षिणी बंदरगाह शहर की ओर बढ़ा रहा है।
कुछ दिन पहले अमेरिका द्वारा घोषित नई मदद में हाई मोबिलिटी आर्टिलरी रॉकेट प्रणाली या एचआईएमएआरएस के लिए अतिरिक्त रॉकेट, हजारों तोप के गोले, मोर्टार प्रणाली आदि हथियार शामिल हैं। सैन्य कामंडरों और अन्य अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि एचआईएमएआरएस और तोप प्रणाली यूक्रेन में जारी लड़ाई में रूस को और अधिक जमीन कब्जा करने से रोकने के लिए अहम है।