न्यू Delhi :
दिल्ली में शराब नीति को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच गुरुवार को मालवीय नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया है कि उन्हें बीजेपी दो बार हनीट्रैप में फंसाने की कोशिश कर चुकी है।
उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि पहले बीजेपी ने उनको पैसे का लालच दिया और असफल रहने पर अब मुझे हनीट्रैप में फंसाने की दो बार कोशिश की है। मैं दिल्ली पुलिस ने आग्रह करता हूं कि वह इसकी जांच करे, क्योंकि मुझे शक है कि इसके पीछे बीजेपी का हाथ है। उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की जानकारी देते हुए लिखा, मैंने आधिकारिक तौर पर शिकायत दर्ज करा दी है। उम्मीद है कि सच्चाई सामने आएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विधायकों को पैसे देने का लगाया गया आरोप
ऑपरेशन लोटस दूसरी बार फेल : सौरभ भारद्वाज
इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आप ने दूसरी बार भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल किया है। आप ने 2014 के बाद 2022 में ऑपरेशन लोटस का पर्दाफाश करने का काम किया है। भाजपा ने 2014 में आप विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, उसके इस ऑपरेशन लोटस को स्टिंग कर फेल किया गया था। अब भाजपा ने ऑपरेशन लोटस के तहत मनीष सिसोदिया को पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया। यह खुलासा सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में किया।