♦♦ Tecno Pova 3 ♦♦
टेक्नो मोबाइल ने बजट सेगमेंट में एक जबरदस्त फोन पेश किया है और यह फोन है Tecno Pova 3। टेक्नो के इस फोन में बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Tecno Pova 3 में इन बिल्ट वीडियो एडिटर भी दिया गया है। अपनी सेगमेट में 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 7000एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला फोन है। Tecno Pova 3 के 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। आइए रिव्यू में जानते हैं कि कैसा है टेक्नो का यह स्मार्टफोन?

Tecno Pova 3 Review: डिजाइन


Tecno Pova 3 Review: डिस्प्ले


Tecno Pova 3 Review: परफॉर्मेंस


Tecno Pova 3 Review: कैमरा


पोट्रेट मोड सब्जेक्ट को बखूबी पहचानता है। डेलाइठ में आप कुछ अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। फ्रंट कैमरे के साथ दी गई डुअल फ्लैश लाइट काफी मदद करती है। बाजार में मौजूद अधिकतर फोन में आपको यह फीचर नहीं मिलने वाला है। वीडियो रिकॉर्डिंग आप 2के कर सकते हैं। इसमें वाइड एंगल कैमरा नहीं मिलेगा। Tecno Pova 3 से क्लिक की गई तस्वीरें के कलर्स अच्छे हैं। कुछ सैंपल तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।
Tecno Pova 3 Review: बैटरी


अब कुल मिलाकर कहें तो 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलने वाले Tecno Pova 3 में आपको बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। इसके अलावा आपको बढ़िया रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। Tecno Pova 3 के साथ आपको एक ठीक-ठाक कैमरा भी मिलता है तो यदि आप किसी सस्ते गेमिंग फोन की तलाश में हैं तो Tecno Pova 3 आपको निराश नहीं करेगा।