उत्तराखंड, अल्मोड़ा।
नगर पालिका की पालिका सभागार में हुई मासिक बैठक अतिक्रमण के मुद्दे पर हंगामेदार रही। सभासदों ने पिछली बार सदन में उठाई समस्याओं का अब तक समाधान न होने पर नाराजगी जताई। कहा कि नगर में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। पालिका को अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
उन्होंने सुझाव दिया कि एसएसपी से वार्ता कर पुलिस चौकियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए ताकि बाहरी स्थानों से शहर में बंदर छोड़ रहे लोगों पर नकेल कसी जा सके। मनोज जोशी ने वार्ड में विकास कार्य नहीं होने पर विरोध दर्ज किया। दीपक वर्मा ने कहा कि नालियों के ऊपर से पेयजल लाइनें जा रही है जिससे लोगों के घरों तक दूषित पानी पहुंच रहा है। उन्होंने नगर में बढ़ रहे अतिक्रमण पर चिंता जताई। कहा कि अवैध अतिक्रमण इतना बढ़ गया है कि बाजारों में चलना दूभर हो गया है। पालिका को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
अल्मोड़ा। पालिका के ईओ महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जिला योजना में शहर के लिए पर्यटन विभाग को 24 लाख स्वीकृत हुआ है। पालिका की ओर जैम पोर्टल के माध्यम से सुगम परिवहन के लिए बस और टैंपो आदि की खरीद की कार्यवाही की जा रही है। सदन की ओर से इसे स्वीकृत किया गया।