Home उत्तराखंड AAP के खिलाफ दर्ज हुई याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, कांग्रेस की...

AAP के खिलाफ दर्ज हुई याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज, कांग्रेस की असलियत आई सामनेः कर्नल कोठियाल, AAP

 उत्तराखंड / देहरादून :—-

मुफ्त बिजली पर कर्नल कोठियाल की बीजेपी कांग्रेस को चुनौती,अगर मंशा है तो अपने शासित राज्यों में जनता को दें मुफ्त बिजली,हमारे अभियान को रोकने के बजाय जनता के हक की बात करें:आप

हाईकोर्ट में आप के खिलाफ दायर हुई मुफ्त बिजली देने संबंधी याचिका को हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर दिया है। आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल को इस याचिका में मुख्य पार्टी बनाया गया था हाई कोर्ट द्वारा जिसे अस्वीकार करने के बाद कर्नल कोठियाल ने प्रेस बयान जारी करते हुए बताया कि बिजली गांरटी के खिलाफ हाईकोर्ट में डाली गई याचिका हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर दी है। यह सच की जीत है। उन्होंने कहा,आम आदमी पार्टी के मुफ्त बिजली देने की गारंटी से कांग्रेस बीजेपी दोनों घबरा गई हैं। हरीश रावत के करीबी ने इस याचिका को हाईकोर्ट में डाला था जिसे हाईकोर्ट ने अस्वीकार कर दिया। उन्हेांने कहा कि हम ऊर्जा प्रदेश में रहे रहे हैं लेकिन हमें इस प्रदेश में बिजली नहीं मिल पा रही है। जनता को यहां आज भी मुफ्त बिजली का इंतजार है। फ्री बिजली तो बहुत दूर की बात है यहां गलत बिल भेज कर उपभोक्ताओं को परेशान करने का काम भी किया जा रहा है। कर्नल कोठियाल ने कहा, अरविंद केजरीवाल जी ने उत्तराखंड में जनता को आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त देने की घोषणा की थी, जिसके बाद से ही दोनों दलों में इसको लेकर खलबली मच गई है। उन्होंने कहा,कांग्रेस बीजेपी नही चाहती कि उत्तराखंड की जनता को मुफ्त बिजली मिले।

उन्होंने कहा कि एक ओर जनता के मंहगे बिजली बिल आ रहे हैं,जबकि दूसरी ओर विधायक मंत्रियों को मुफ्त बिजली मिलती है। आप पार्टी आम जनता की पार्टी है और आम जनता के हर मुद्दों का आप पार्टी बडी ही गंभीरता से उठाती है। उन्होंने कहा कि हमने लडाई लडनी शुरु करी कि जनता को मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए जिसके लिए हमें दो बार गिरफ्तार भी किया गया लेकिन हम अपने मिशन से हटे नहीं । उन्होंने कहा हमारे मुफ्त बिजली गारंटी देने के बाद से कांग्रेस बीजेपी में बिजली का मानो झटका लग गया हो। उन्होंने कहा कि वो हमारे कैंपेन को फेल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड रहे थे जबकि जनता का हमको भरपूर प्यार मिला। जिसके चलते आप के मुफ्त बिजली गारंटी अभियान से साढ़े 14 लाख से ज्यादा लोग जुड़े और इस अभियान को सफल बनाया।

उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस जनता को मुफ्त बिजली देने के खिलाफ है हरीश रावत बिजली अभियान पर पहले भी सवाल उठाते रहे और अब उनके करीबी द्वारा हाईकोर्ट में जाना उनकी मंशा को सिद्ध कर चुका है कि वो खुद जनता को फ्री बिजली देने के पक्षधर नहीं हैं। हालाकि सच की जीत हुई और हाईकोर्ट ने केस को खारिज कर दिया। इसके अलावा उन्होंने सीएम हरीश रावत को चैलेंज देते हुए कहा,आप जनता को मुफ्त बिजली देने के अभियान को रोकने के बजाय ,अगर आपकी मंशा है तो अपने शासित राज्यों में लागू करके दिखाए,वहां की जनता के लिए मुफ्त बिजली दें लेकिन आप जनता को मुफ्त बिजली देने के अभियान को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रहे जिसे जनता अच्छे से समझ चुकी है। उन्होंने कहा,आप अपने शासित राज्यों में जनता के जीरो बिल दिखाएं और हम आपको दिल्ली की जनता के मुफ्त बिजली बिल यानी जीरो बिल दिखाने को तैयार हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री धामी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह बीजेपी भी इस अभियान को रोकने के लिए पहले कई बार प्रयास कर चुकी। प्रदेश में कई बीजेपी के नेता आप के इस अभियान के दौरान गाली गलौच,केनोपी फाड़ने,बत्तमीजी समेत कई प्रयास कर चुके लेकिन जनता लगातार उसी जोश से हमारे इस अभियान से जुड़ती रही। इसके अलावा उन्होंने परिसंपतियों के मामले में सीएम धामी पर निशाना साधा और कहा,अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं कर पाए और आज भी उत्तराखंड के हक की बिजली और अन्य संसाधन का फायदा उत्तराखंड से बाहर जा रहा है।

बीजेपी कांग्रेस दोनों से पूछा सवाल,अगर मंशा है तो अपने शासित राज्यों में दें मुफ्त बिजली

इस दौरान कर्नल कोठियाल ने बीजेपी कांग्रेस दोनों से सवाल पूछते हुए कहा,उत्तराखंड में पिछले 21 साल दोनों दलों ने शासन किया लेकिन जनता को उनके हक की मुफ्त बिजली की बात किसी ने नहीं की। जब से आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में आई,जनता के हक की मुफ्त बिजली की बात की तो दोनों दलों में हलचल मच गई। उन्होंने कहा इन दोनों दलों के लोग नहीं चाहते कि जनता को उनके हक की मुफ्त बिजली मिल सके जबकि हम इन दोनों को चैलेंज करते हुए पूछते हैं अगर आपकी मंशा है तो पहले जिन राज्यों में आपकी सरकार हैं वहां की जनता को मुफ्त बिजली मुहैया करवाए । उन्होंने कहा,जनता जान चुकी है ये दोनों दल जनता के हक के खिलाफ हैं।जिन्हें जनता जवाब देने के लिए तैयार बैठी है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा अभियान प्रदेश में लगातार चह रहा है और साढे चौदह लाख लोग हमारे मुफ्त बिजली अभियान से जुडकर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इसके बाद कांग्रेस ने एक शख्स को तैयार करते हुए आप के खिलाफ पीआईएल डालने को तैयार कियार लेकिन हाईकोर्ट ने उस याचिका को खारिज करते हुए एक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी जनता के हर मुद्दों में जनता के साथ खडी है और जनता के हक के लिए लगातार संघर्ष करती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

वर्तमान पीढ़ी को पर्यावरण-संरक्षण के लिए चेतना होगा : मुख्यमंत्री चौहान

पौध-रोपण, बिजली- पानी की बचत और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लें संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन लाइफ का मंत्र देकर विश्व...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री, नर्मदापुरम के आंवली घाट के कृषक सम्मेलन...

मेरी जिन्दगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दस जून को आयेगी बहनों के खातों में राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरण प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये...

संस्कारधानी से 10 जून को होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण : मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून को...

बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट, बद्रीनाथ धाम के लिए हुए रवाना

देहरादून। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट के देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वो कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ...

चौहरे हत्याकांड में शामिल बाप बेटे यूपी से गिरफ्तार

बाप-बेटे पर था 50-50 हजार का इनाम लक्सर के चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से एसटीएफ ने अब तक 4 इनामी अपराधियों की...

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को किया जाएगा विकसित- सीएम धामी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जाएगा, जिससे...

जम्मू के राजोरी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, इलाके में तलाशी अभियान जारी

जम्मू। जिला राजोरी के दस्सल इलाके के साथ लगते जंगलों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि...

प्रदेश के किसी भी नगर में स्ट्रीट वेंडर्स से वसूली नहीं होगी : मुख्यमंत्री चौहान

हाथ ठेला जब्त नहीं होगा, ठेला खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी गरीबों की तकलीफों को दूर करना शिवराज का धर्म मुख्यमंत्री निवास पर हुई नगरीय क्षेत्र...

राज्य सरकार मेलों के संरक्षण, लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने एवं उसके संवर्द्धन हेतु है प्रतिबद्ध – मंत्री रेखा आर्या

उत्तराखंड, देहरादून ; कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया नैनबाग-जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत मातली में श्री बिट्टू देवता मंदिर समिति द्वारा आयोजित मंदिर स्थापना...