Home उत्तराखंड AAP ने शुरू किया " विकास पगली गौ " हैश टैग अभियान,...

AAP ने शुरू किया ” विकास पगली गौ ” हैश टैग अभियान, जनता से जर्जर पुलों के वीडियो और सेल्फी लेने की अपील की

देहरादून :

आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आज एक प्रेसवार्ता करते हुए राज्य सरकार पर जबरन लोगों की जान के साथ खिलवाड करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल सहित ऋषिकेश को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला रानीपोखरी के जाखन नदी पर बना पुल टूट शासन प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही से टूट चुका है और इसका सबसे बडा कारण है अवैध खनन जिसकी तस्दीक खुद वहां के ग्रामीण करते हैं ,जो रात दिन जेसीबी और डंपर के शोर से परेशान रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन को सबकुछ मालूम होते हुए भी, वो चुप्पी साधे रहते हैं क्योंकि खनन करने वाले नेताओं के रिश्तेदार और अपने लोग हैं । सरकार की मिलीभगत का नतीजा अब सबके सामने है। उन्होंने बकायदा पत्रकार वार्ता में पुलों से जुड़े पुराने विभिन्न अखबारों की रिपोर्ट को भी मीडिया के सम्मुख रखा और सरकार की जर्जर पुलों को लेकर लापरवाही को मीडिया के सामने रखा।

उन्होंने कहा कि, बीजेपी के नेता रानीपोखरी जाखन नदी में टूटे पुल के घटना स्थल पर पहुंच कर सिर्फ खानापूर्ति करने जा रहे हैं, और विभागीय मंत्री ने भले ही इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए हों ,लेकिन हकीकत ये है कि, जो समिति इस घटना के लिए गठित की गई है उस समिति की जांच अभी शुरु ही नहीं हुई है,जो ये दर्शाता है कि ये सरकार सिर्फ जुमेलबाजी में माहिर है ,और जनता को बरगलाने के अलावा इसे वास्तविकता से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि, आज पूरे प्रदेश में बीजेपी और उनके मंत्री सिर्फ बूथ की मजबूती पर ध्यान दे रहे हैं,जबकि जर्जर और टूटे पुलों को लेकर सरकार कोई ठोस एक्शन नहीं नहीं ले रही। सरकार की इस लापरवाही के चलते कोई हादसों में अपनी जान गंवा दे ,तो उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं है। बीजेपी के नेताओं को सिर्फ चुनाव जीतने से मतलब है,लेकिन उनका पुलों पर बिल्कुल ध्यान नहीं है, जिन पुलों की वजह से लोगों की आवाजाही पर असर पडता है और लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर इन पुलों से गुजरने को मजबूर है।

पिरशाली ने आगे कहा कि दिसंबर 2020 में पुल के नीचे बुनियाद और पिलर की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग ने 40 लाख रुपये से अनुरक्षण कार्य कराया था। इस दौरान पुल से 50 मीटर की दूरी पर ही खनन कर खनिज को इस निर्माण कार्य में प्रयोग में लाया जा रहा था। जिस पर थानों रेंज के वन क्षेत्रधिकारी एनएल डोभाल ने विभागीय दो ठेकेदारों पर 30 और 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया था। लेकिन लोनिवि ने ऐसे ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड नहीं किया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। उन्होंने आगे कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री के एक करीबी को फायदा पहुंचाने के लिए हरिद्वार में खनन बंद करवाकर इस क्षेत्र में नदियों का सीना चीर दिया गया ,और तय मानकों से अधिक नदियों को खोद दिया गया, लेकिन बोलने वाला कोई नहीं था।

बीजेपी को अगर कुछ आता है ,तो मुख्यमंत्री बदलना और जुमेलबाजी करना,इस घटना में भले ही कोई हताहत नहीं हुआ हो ,लेकिन ये घटना सरकार की लापरवाही का नतीजा है और विभागीय मंत्री को तुंरत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । उन्होंने कहा कि, ये सिर्फ एक पुल नहीं है बल्कि ऐसे 32 पुल और हैं ,जो इन पांच सालों में धराशायी हुए हैं। जबकि 27 पुलों का हालत खस्ता है।

देहरादून में एक साल में 3 पुल टूटे,उत्तरकाशी में 5 सालों में 7 पुल टूटे,टिहरी का स्यांसू सस्पेंशन पुल जर्जर हो चुका ,रुद्रप्रयाग के तिलवाडा में चन्द्रापुरी पुल जर्जर है,पौडी, नैनीताल, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ, बागेश्वर, समेत सभी जिलें हैं जहां कई पुल या तो टूट चुके हैं या जर्जर हैं ,लेकिन शासन प्रशासन की अनदेखी से आज इन पुलों की वजह से लोगों की जान के साथ सीधे तौर पर खिलवाड किया जा रहा है।

किसी भी पुल को बनाने से पहले उसका आंकलन किया जाता है और उसकी मियाद लगभग सौ साल होती है ,लेकिन उत्तराखंड में जितने भी पुल टूटे इस उम्र तक कोई भी पुल नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा उत्तराखंड में पुल टूट रहे हैं लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई है आखिर उत्तराखंड में हर साल पुल टूटने के लिए जिम्मेदार कौन है । उन्होंने कहा,बीजेपी को अब कुंभकर्णी नींद से जगना पड़ेगा ताकि देवभूमि की जनता की जान जोखिम में ना पड़े और डर के साए में जीने को देवभूमिवासी मजबूर ना हों।

नवीन पिरशाली ने आगे कहा कि, बीजेपी मुख्यमंत्री बदलने पर ध्यान ना देकर प्रदेश में जर्जर स्थिति में पहुंच चुके पुलों पर ध्यान दे । क्योंकि आज इन पुलों की वजह से जनता की जान आफत में हैं ,और इसकी पूर्ण जिज्मेदारी राज्य सरकार की है ,जिसकी अनदेखी के कारण लोगों की जान से खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले और अनदेखी में प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए और कल आप पार्टी उनके इस्तीफे के लिए प्रदर्शन करेगी। साथ ही पिरशाली ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि ऐसे जितने भी जर्जर पुल प्रदेश में हैं जिन पर सरकार की नजर नहीं जाती जनता उन पुलों की फोटो खींच कर “विकास पगली गौ” हैश टैग कर पोस्ट करें ताकि वास्तविकता सबके सामने आ सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

मध्यप्रदेश निरंतर लिख रहा है विकास की गाथा : प्रधानमंत्री मोदी

उमंग और तरंग का प्रतीक है नए भारत की वंदे भारत ट्रेन मैं इतने कम अंतराल में दूसरी बार मध्यप्रदेश आया हूँ हमारी नीति विकास और...

 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रबंधन केंद्र में लिया वर्षा से उत्पन्न स्थिति का जायजा।

उत्तराखंड, Dehradun;  प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत अधिकारियों को दिये सतर्क रहने के निर्देश।  सचिव आपदा प्रबंधन को दिये सभी जिलाधिकारियों...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंधी समाज के हित में की महत्वपूर्ण घोषणाएँ

राष्ट्रभक्तों से प्रेरणा ग्रहण करें तीर्थ-दर्शन योजना में लद्दाख के सिंधु दर्शन उत्सव के लिए मिलेंगे 25 हजार विशेष शिविर लगाकर सिंधी विस्थापितों को मिलेगा जमीन...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजन से मिल कर ढाँढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की

सुबह इन्दौर पहुँच कर घटना स्थल का मुआयना किया अस्पताल में घायलों से मिले, स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी ली मध्य-प्रदेश, इन्दौर ; मुख्यमंत्री शिवराज...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी पर किया बहन-बेटियों से संवाद

मध्य-प्रदेश ; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रामनवमी पर जनजातीय संग्रहालय प्रांगण में महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, स्व-सहायता समूह की दीदी और छात्रा...

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।

हरिद्वार ; केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में आयोजित जी 20 चीफ़ साइंस एडवाइजर्स वर्किंग ग्रुप में प्रतिभाग करने आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से...

रामनगर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर में आयोजित जी 20 चीफ़ साइंस एडवाइजर्स वर्किंग ग्रुप में प्रतिभाग करने आए विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से...

नाबार्ड की RIDF योजनान्तर्गत 18 हजार कलस्टर आधारित पॉलीहाउस स्थापना हेतु 280 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति।

देहरादून ;      मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन 2025 के तहत औद्यानिक फसलों का लक्ष्य दोगुना किया जाना है। इस क्रम में उत्तराखण्ड...

CM धामी ने गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ’नैब’ में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित किया।

देहरादून ; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को गौलापार स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल ’नैब’ में जाकर बच्चों से मुलाकात की और उनको प्रोत्साहित...

नवरात्रि दुर्गाष्टमी पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने लिया माँ भगवती का आशीर्वाद

उत्तराखंड, Dehradun ; देहरादून: नवरात्रि दुर्गाष्टमी के शुभ अवसर पर आज उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य यमुना कॉलोनी स्थित शिव मंदिर पहुंची है ,जहां उन्होंने...