जाटी, बाजपुर :
बिजली दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। बाजपुर में कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भगत सिंह चौक पर बिजली बिल की प्रतियां जला डालीं। उत्तराखंड में दिल्ली की तर्ज पर बिजली मॉडल लागू करने की मांग की। आप के जिला सचिव इंद्रजीत सिंह बंटी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार दूसरे राज्यों को सस्ती बिजली दे रही है जबकि राज्य की जनता पर बढ़ी दरों का बोझ डाला जा रहा है।
फिक्स्ड चार्ज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रहा है। सरकार हर घर को 300 यूनिट फ्री बिजली दे। जिला संगठन मंत्री दीनदयाल सिंह ने कहा कि सरकार ने अपना रवैया न बदला तो बीजेपी विधायकों के कार्यालयों का घेराव करेंगे। प्रदर्शन में मदन मोहन पंत, मोबिन, मेहराज, सुखदेव सिंह, हरदयाल सिंह खैरा, एमडी फारुख, दीपक शर्मा, गुरजीत सिंह, डीएस रावत, अमित भारती आदि मौजूद थे।