उत्तराखंड :
पुलिस ग्रेड पे मामले में पुलिसकर्मियों का रोष बढ़ता ही जा रहा। इस मामले को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन पहले ही अपना विरोध जता चुके हैं । अब 25 जुलाई को इसी मामले पर इनके द्वारा प्रदेश में होने वाले प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया हैं। आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने एक बयान जारी करते हुए कहा, उत्तराखण्ड के पुलिसकर्मियों का ग्रेड पे वेतन 4600 से घटाकर 2800 कर दिये जाने तथा 08 से 10 हजार रूपये प्रतिमाह का नुकसान झेल रहे राज्य पुलिसकर्मियों की आवाज उठाने के लिए आम आदमी पार्टी इनके प्रदर्शन में शामिल होगी और इनके मांगो को पूरी करने के लिए सरकार से मांग करेगी।
आप प्रवक्ता ने कहा, पुलिस विभाग के साथियों द्वारा कोरोनाकाल में जिस कर्तव्य निष्ठा और अपनी जान की परवाह किये बगैर कोविड काल में हर असम्भव ड्यूटी को वखूबी अंजाम दिया चाहे कोरोना काल में मरीजों को अस्पताल भर्ती कराना हो, घर-घर पर ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था करानी हो, जरूरतमंदों को खाना बांटना , अनाथ बच्चे व बड़े बूड़ों की निगरानी समेत कोरोना काल में अन्तिम संस्कार में लोगों का सहयोग करना हो पुलिस ने बखूबी अपनी इस जिम्मेदारी को निभाया। इसके अलावा कोरोना काल में महाकुम्भ में मुस्तैदी से डयूटी को बखूबी निभाया जिसके बावजूद उनको राज्य सरकार द्वारा सम्मान देने के बजाय ग्रेड पे में कटौती कहीं भी न्यायोचित नही है ।
आप प्रवक्ता ने कहा, कोरोनाकाल में डयूटी देने के दौरान हजारों पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आए,इस दौरान कइयों ने अपना बलिदान भी दिया लेकिन सरकार ने ग्रेड पे को कम करके इनके साथ भद्दा मजाक किया है जिसके लिए आप पार्टी इनकी मांगो का समर्थन करती है। आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा,माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कर्मचारी को पूरी सर्विस में अनिवार्य रूप से तीन प्रमोशन दिये जाने की बात कही और वेतन आयोग की कमेटी भी तीन प्रमोशन पर ग्रेडपे का लाभ दिए जाने की बात कह चुकी है। आप प्रवक्ता ने कहा, इन्ही तमाम बातों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ये मांग उठाती है कि राज्य सरकार को पुलिस विभाग में चल रहे ग्रेड पे मामले को ज्यादा लम्बा न खिचते हुए एंव कमेटियों का गठन कर इस मुद्दे को न अधिक और उलझाते हुए मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस विभाग के कर्मियों के लिए पूर्व की भांति 4600 ग्रेडपे का शासनादेश जल्द से जल्द जारी करना चाहिए।
आप प्रवक्ता ने कहा ,25 जुलाई को प्रस्तावित इनके प्रदर्शन को आम आदमी पार्टी का पूरे प्रदेश में समर्थन रहेगा और जहां जहां इनके परिजन विरोध प्रदर्शन करेंगे वहां आप कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल होकर इनके आंदोलन को अपना।समर्थन देंगे।