♦♦♦
भारती एयरटेल इस वक्त देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। देश में प्रमुख रूप से तीन टेलीकॉम कंपनियां हैं जिनमें रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया का नाम है। इनमें से सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो है। जियो के पास ग्राहकों की संख्या करीब 40 करोड़ है। सभी कंपनियों के पास एक से बढ़कर एक प्री-पेड प्लान मौजूद हैं। कई प्लान 28 दिनों की वैधता वाले तो कई 30-31, 56, 84 और 365 दिनों की वैधता वाले भी हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको Airtel के कुछ ऐसे बेस्ट प्री-पेड प्लान के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है।

449 रुपये का प्लान
एयरटेल के इस प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमे आपको disney+ hotstar का एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
एयरटेल के इस प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी डाटा के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमे आपको disney+ hotstar का एक साल के लिए सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।

एयरटेल का 479 रुपये वाला प्लान
Airtel के पास एक प्लान 479 रुपये का है जिसमें ग्राहकों को 56 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान के साथ सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान के अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ Airtel Thanks एप के भी फायदे मिलते हैं जिनमें Apollo 24/7 सर्किल, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हेलोट्यून शामिल हैं।

एयरटेल का 455 रुपये वाला प्लान
एक प्लान 455 रुपये का है। इस प्लान में कुल 6 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। यह प्लान उनके लिए बेस्ट है जो कि अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ लंबी वैधता वाले प्लान चाहते हैं।

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान
एयरटेल के इस प्लान में रोज 2.5 जीबी डाटा के साथ 28 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में भी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इस प्लान में भी तीन महीने के लिए disney+ hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।