रामपुर जेल में बंद शबनम की चाची उसकी फांसी का इंतजार कर रही हैं। शबनम की चाची का कहना है कि वह चाहती हैं कि शबनम को सऊदी अरब के कानून की ही तरह सख्त तरीके से मौत की सजा मिले।
हाइलाइट्स:
- जेल में बंद शबनम के रिश्तेदारों ने फांसी से पहले तोड़ा उससे नाता
- शबनम की चाची ने कहा- उसकी फांसी के दिन का है बेसब्री से इंतजार
- चाची फातिमा ने बात करते हुए कहा- उसे सउदी अरब की तरह मिले सख्त सजा-ए-मौत
अमरोहा
यूपी की रामपुर जेल में बंद शबनम (Amroha Shabnam Case) के फांसी की घड़ी नजदीक आ गई है। शबनम को किसी भी वक्त फांसी देने की तैयारी कर दी गई है। इसके लिए मथुरा की जेल में तैयारियां जारी हैं। वहीं शबनम के रिश्तेदारों को इस फैसले का कोई मलाल नहीं है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक परिवार की हत्या के आरोप में फांसी की सजा पाने वाली शबनम के रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें अब उस रोज का इंतजार है, जबकि शबनम को फांसी पर लटकाया जाए। शबनम की चाची ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि शबनम को सऊदी अरब के तरीके से मौत की सजा दी जाए।
चाची बोलीं- सऊदी अरब के तरीकों से मिले फांसी
रामपुर जेल में अपनी फांसी का इंतजार कर रही शबनम की चाची फातिमा का कहना है कि उन्हें अपने भतीजी से कोई संवेदना नहीं है। फातिमा और उनके पति सत्तर अली ने शबनम को मिली सजा के फैसले को सही बताया है। फातिमा कहती हैं कि उन्हें अपनी भतीजी के अपराध के बाद अब उससे कोई मोह नहीं। वह चाहती हैं कि शबनम को ऐसी सजा मिले, जैसे की सऊदी अरब में होता है।
चाचा ने कहा- फांसी पर लटकने के बाद ही मिलेगा न्याय
शबनम के चाचा सत्तर अली अपने भाई शौकत अली के घर में ही रहते हैं। उनका कहना है कि उन्हें अपनी भतीजी के प्रति कोई संवेदना नहीं है। सत्तर अली कहते हैं कि शबनम का फांसी पर लटकना ही उनके परिवार के उन लोगों को न्याय दिला सकेगा, जिसकी हत्या शबनम और उसके साथी सलीम ने की थी।
सलीम की मां बोली- अल्लाह जो करेगा, स्वीकार करेंगे
वहीं शबनम के साथ सजा पाने जा रहे सलीम की मां चमन जहां का कहना है कि वह दिन-रात अल्लाह के सामने दुआ करती हैं। सलीम शबनम के साथ इस कांड में सजा पाने वाला शख्स है। सलीम की मां का कहना है कि वह अल्लाह के सामने दुआ कर रही हैं और वह जो करेंगे उनका परिवार उसे स्वीकार करेगा।