भोपाल.
मध्य प्रदेश में 15 नवंबर जन जाति गौरव सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा. 15 नवंबर बिरसा मुंडा की जयंती है, इसे अब जनजाति गौरव सम्मान दिवस के रूप में जाना जाएगा.
प्रदेश की शिवराज सरकार ने आदिवासी दिवस के मौके पर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने आदिवासी बिरसा मुंडा की जयंती पर 15 नवंबर को जनजाति गौरव सम्मान दिवस मनाने का ऐलान किया है. सीएम शिवराज ने कहा 15 नवंबर को पूरे प्रदेश में बड़े आयोजन होंगे. 15 नवंबर को सरकार 1 दिन का अवकाश भी घोषित करेगी.
विधानसभा में आदिवासियों के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे पर सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा विपक्ष ने संसदीय परंपराओं का अपमान किया है. सदन के अंदर विपक्ष का जिस तरीके से रवैया रहा वह संसदीय परंपराओं को तार-तार करने वाला रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा विधानसभा में पहले दिन दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी जानी थी. उसमें कांग्रेस आदिवासी नेता कलावती भूरिया समेत कई नेता शामिल थे. लेकिन कांग्रेस भ्रम फैलाने और घटिया राजनीति के सहारे श्रद्धांजलि को बाधित करने में लगी रही.