Srinagar
दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा के डाचीगाम में नामीबियान और मरसर इलाके के बीच पड़ने वाले जंगलों में आज शनिवार को सुरक्षाबलों द्वारा मार गिराए गए दो आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का रिश्तेदार व पुलवामा आत्मघाती हमले में शामिल मोहम्मद इस्माल अल्वी उर्फ लंबू उर्फ अदनान मसूद अजहर भी शामिल है। हालांकि दूसरे आतंकी की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने अजहर मसूद के भाई लंबू के मारे जाने की पुष्टि करते हुए इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी बताया है। मुठभेड़ स्थल से एक एके-47, एक एम-4 राइफल समेत अन्य गोलाबारूद बरामद हुआ है।