Breaking News
चारधाम यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, अब तक 28 लाख से अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन
उत्तराखंड को मिले 29 नए विशेषज्ञ डॉक्टर
अहमदाबाद में भीषण विमान हादसा: एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश, 133 यात्रियों की मौत
सीएम धामी ने कालू सिद्ध मंदिर में की पूजा-अर्चना
सेतु आयोग ने मुख्यमंत्री धामी को सौंपी सशक्तिकरण रिपोर्ट
5 जून से 31 जुलाई तक प्रदेशभर में चलेगा सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम
गंगा दशहरा पर्व हेतु व्यापक तैयारियों का निरीक्षण बंगाली घाट से विश्राम घाट तक प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त निरीक्षण
सांसद हेमा मालिनी ने मुड़िया पूर्णिमा मेला की समीक्षा बैठक मैं तैयारी को परखा
मुख्यमंत्री धामी की पहल- लोक कलाकारों को मिलेगा दुर्घटना बीमा

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम ने उगले कई राज, भीड़ में घूमता रहा डेढ़ घंटे

बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिव ने एसटीएफ और मुंबई पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 25 साल से कम उम्र के शिवकुमार ने बताया कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने के बाद वह डेढ़ घंटे तक घटनास्थल के आसपास ही घूमता रहा था। इस वारदात में बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगी थीं, जो शिवकुमार ने चलाई थीं। वारदात के बाद शिवकुमार ने पिस्टल फेंक दी और टीशर्ट बदलकर वहीं पर मौजूद रहा, जबकि उसके दो साथी उसी समय पकड़े गए थे।

बॉलीवुड में दहशत फैलाकर गुंडा टैक्स वसूली का था मकसद
इस हत्या का मकसद बॉलीवुड और मुंबई में दहशत फैलाकर गुंडा टैक्स वसूलना था। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने शिवकुमार को साजिश के दौरान कहा था कि यदि बाबा सिद्दीकी न मिले, तो उनके बेटे जीशान सिद्दीकी को ही मार देना। रविवार को शिवकुमार समेत पांचों आरोपियों को मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है।

15 से 20 हजार रुपये दिए गए थे
हत्याकांड से पहले शिवकुमार और अन्य शूटरों को 15-20 हजार रुपये दिए गए थे और निर्देश दिया गया था कि वे हत्याकांड के बाद इंस्टाग्राम के जरिए ही संपर्क करें। फरारी के दौरान भी शिवकुमार ने अपने साथियों से इंस्टाग्राम पर संपर्क बनाए रखा। सुपारी की रकम का पहला भुगतान उज्जैन के महाकाल मंदिर में होना था, और दूसरी किस्त वैष्णो देवी में दी जानी थी, लेकिन योजना असफल हो गई।

नेपाल में गौशाला में छिपने का प्लान
फरारी के बाद शिवकुमार ने नेपाल के शमशेरगंज स्थित एक गौशाला में रुकने की योजना बनाई थी। उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य चार साथी अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव, और अखिलेंद्र प्रताप सिंह भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जुलाई 2024 में इन्हें एक किशोरी से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में ये जमानत पर बाहर आ गए।

मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम को भारत-नेपाल सीमा के बहराइच से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अभी बहराइच के अलावा मुंबई और पुणे में शिवकुमार के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top