13 मार्च से 16 मार्च तक ,चार दिन बैंक बंद रहेंगे
13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे। जबकि, 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते बैंक बंद रहेंगे। इससे चार दिन बैंक बंद रहेंगे।
दो सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में नौ यूनियनों के संयुक्त फोरम ने आंदोलन की रणनीति बनाई है। इसके समर्थन में देहारादून में भी यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) की ओर से दो दिन रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।