घरेलू कंपनी Boat ने घरेलू बाजार में अपने एक नए साउंडबार Boat Aavante Bar 4000DA को लॉन्च किया है। बोट के इस Aavante Bar 4000DA साउंडबार में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 2.1.2 चैनल सराउंड साउंड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और HDMI ARC का सपोर्ट है। Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार में कुल सात ड्राइवर्स दिए गए हैं। साउंडबार के साथ एक रिमोट मिलेगा जिससे आप कई तरह की सेटिंग्स कर सकते हैं।
Boat Aavante Bar 4000DA साउंडबार की कीमत 14,999 रुपये है और इसे कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 20 फरवरी से होगी, हालांकि कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 24,990 रुपये है। 14,999 रुपये वाली कीमत लॉन्चिंग ऑफर के तहत है।
Aavante Bar 4000DA में 2.1.2 सबवूफर और वायर के साथ 60W का सबवूफर है। इस साउंडबार में दो 2.25 इंच के ड्राइवर, दो 2 इंच के ड्राइवरऔर एक 6.5 इंच के ड्राइवर हैं। इनकी क्षमता क्रमशः 30W, 10W और 60W है। 60W आउटपुट के साथ सबवूफर मिलेगा। इस साउंडबार की फ्रीकेंवी 80Hz-20000Hz है और कुल आउटपुट 200W है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 है जिसकी रेंज 10 मीटर है। साउंडबार में ऑक्स केबल, यूएसबी पोर्ट, ऑप्टिकल और HDMI मिलेगा जिसके साथ ऑडियो रिटर्न चैनल (ARC) का सपोर्ट है। साउंडबार में डॉल्बी एटमॉस 3D टेक्नोलॉजी है। रिमोट के साथ ब्लूटूथ कंट्रोल, म्यूट/अनम्यूट, प्ले/पॉज, एडजस्ट बास/टेरीबल/वॉल्यूम और चेंज ट्रैक जैसे कंट्रोल मिलते हैं।