मध्य प्रदेश, भोपाल :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के जंबूरी मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 नवंबर के भोपाल प्रवास में जनजातीय गौरव दिवस की सभा और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिय और की जा रही तैयारियों का अवलोकन किया। मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने मुख्यमंत्री चौहान को प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। सांसद विष्णु दत्त शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, संगठन मंत्री सुहास भगत, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और पूर्व महापौर श्री आलोक शर्मा मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री चौहान ने सभा स्थल, मंच, विशिष्ट व्यक्तियों और आमंत्रित जनजातीय समुदाय की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य बुनियादी जरूरतों को पूरा करते हुए सभी तैयारियाँ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आदर्श कटियार, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. सुदाम खाड़े, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, सचिव मुख्यमंत्री मकरंद देऊस्कर, सचिव एम सेल्वेंद्रन और संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।