मध्य प्रदेश, भोपाल :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास में आँवले का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री चौहान अपने संकल्प के क्रम में प्रतिदिन एक पौधा लगाते हैं।
संस्कृत में इसे अमृता, अमृतफल, आमलकी, पंचरसा इत्यादि, अंग्रेजी में ‘एँब्लिक माइरीबालन’ या इण्डियन गूजबेरी तथा लैटिन में ‘फ़िलैंथस एँबेलिका’ कहते हैं। यह वृक्ष समस्त भारत में जंगलों तथा बाग-बगीचों में होता है। आँवला को आयुर्वेद में अमृतफल या धात्रीफल कहा गया है। आयुर्वेद के अनुसार आँवला एक ऐसा फल है, जिसके अनेक लाभ हैं।
आँवला का नियमित सेवन शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाता है। आंवला न सिर्फ त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद है, बल्कि कई तरह के रोगों के लिए औषधि के रूप में भी काम करता है। पाचन संबंधी रोगों और पीलिया के लिए आँवला का उपयोग किया जाता है। आँवला में प्रचुर मात्रा में विटामिन, मिनरल और न्यूट्रिएन्ट्स होते हैं, जो आँवला को अनमोल गुणों वाला बनाते हैं।