Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री चौहान : कोरोना मुक्ति में होगी युवाओं की महत्वपूर्ण...

मुख्यमंत्री चौहान : कोरोना मुक्ति में होगी युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका

मध्य प्रदेश, भोपाल :

शासकीय महाविद्यालयों के 10 लाख विद्यार्थियों को कोविड अनुकूल व्यवहार व टीकाकरण जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ किया
कोवि-संदेश मोबाइल एप लॉन्च किया

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ के माध्यम से प्रदेश के महाविद्यालयों के लगभग 10 लाख विद्यार्थी कोरोना मुक्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वे लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार एवं टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगे। दूसरे चरण में निजी महाविद्यालयों के लगभग 8 लाख विद्यार्थियों को इस संबंध में प्रशिक्षण दिए जाकर उनके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ‘युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान’ के अंतर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय महाविद्यालयों के विद्यार्थियों के उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने अभियान की रियल टाइम मॉनीटरिंग के लिए तैयार किए गए मोबाइल एप ‘कोवि-संदेश’ भी लॉन्च किया। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा श्री अनुपम राजन आदि उपस्थित थे।

मैंने वैक्सीन लगावाया है, आप भी वैक्सीन लगवाएं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से बातचीत भी की। सभी विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने स्वयं एवं अपने परिवारजनों को वैक्सीन लगवाया है और दूसरों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उनका नारा है ‘मैंने वैक्सीन लगवाया है, आप भी वैक्सीन लगवाएँ तथा स्वयं एवं परिवार को कोरोना से सुरक्षित करें।’

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आष्टा शासकीय महाविद्यालय की सुश्री मेघा मेवाड़ा, माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन की सुश्री नन्दिनी, शासकीय महाविद्यालय अशोकनगर के श्री तन्मय तथा शासकीय महाविद्यालय बड़वानी की सुश्री पूजा अग्रवाल से बातचीत की। सभी ने कोरोना संक्रमण काल में ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएँ कराए जाने के कार्य की भी सराहना की।

क्या है अभियान

उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में युवा शक्ति कोरोना मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शासकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के माध्यम से कोविड अनुकूल व्यवहार एवं कोविड वैक्सीनेशन में समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं यूनीसेफ के राज्य स्तरीय अधिकारियों द्वारा सभी जिलों के लीड कॉलेजों, इंजीनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यों एवं जिला टीकाकरण अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। मास्टर टेनर्स द्वारा जिले के महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षित प्राध्यापकों द्वारा अधिकतम 50-50 विद्यार्थियों के समूहों में विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण आज से प्रारंभ किया गया है। इसमें विद्यार्थियों को कोविड अनुकूल व्यवहार और टीकाकरण के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभियान 30 दिवस जारी रहेगा तथा प्रतिदिन 1-1 घंटे के 2 सत्र सभी संस्थाओं में होंगे।

कोविड अनुकूल व्यवहार की खास बातें

  • फेस मास्क अवश्य पहनें। मास्क लगाने को अपनी दिनचर्या का अंग बना लें। मास्क के बिना बिल्कुल भी बाहर न निकलें।

  • मास्क न पहनना एक सामाजिक अपराध है। मास्क नहीं तो सामान नहीं, मास्क नहीं तो बात नहीं, मास्क नहीं तो आना-जाना नहीं।

  • टीकाकरण कोविड संक्रमण से बचाव के सबसे प्रभावी उपायों में से एक है। अत: स्वयं टीका अवश्य लगवाएँ और दूसरों को भी प्रेरित करें।

  • अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन या सेनिटाइजर से अच्छी तरह धोएँ।

  • एक-दूसरे से 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखें।

  • अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाएँ।

  • दुकानों के बाहर गोले बनाकर ग्राहकों में सामाजिक दूरी सुनिश्चित करें।

  • हल्दी, तुलसी, अदरक, मुलेठी, काली मिर्च, लौंग के काढ़े का सेवन करें।

  • विटामिन-डी के लिए सुबह की गुनगुनी धूप में बैठें।

  • विटामिन-सी के लिए नींबू, आँवला, संतरा आदि का सेवन करें।

  • प्रतिदिन सुबह पैदल घूमने के साथ व्यायाम करें।

  • जितना हो सके, मानिसक तनाव से बचें।

  • देसी पेय का प्रयोग करें जैसे – नींबू पानी, छाछ, सूप, नारियल पानी आदि।

  • शरीर में पानी की कमी न होने दें।

  • योग न सिर्फ शारीरिक अपितु मानसिक बल भी प्रदान करता है, जिससे आपके भीतर रोग से लड़ने की शक्ति बढ़ जाती है। स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लें।

  • कम से कम एक पेड़ अवश्य लगायें।

  • कोरोना प्रोटोकॉल और नियमों का कड़ाई से पालन करें।

  • लक्षण दिखाई दें तो तुरंत टेस्ट कराएँ और आइसोलेट हो जाएँ, ताकि आप संक्रमण के स्प्रेडर न बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

ओलावृष्टि से निर्मित संकट में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश,   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ओलावृष्टि से निर्मित संकट में राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है। ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों...

महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में हो रही है सामाजिक क्रांति : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

मध्य-प्रदेश, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक क्रांति हो रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लाड़ली...

अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में बोले महाराज उत्कृष्ट कार्य करने से होता है उत्साह का संचार

देहरादून। सरकार सनातन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और इसके लिए सुशासन के सूत्रधार बनकर जो भी अधिकारी उत्कृष्ट कार्य...

CM धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’जन सेवा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ’जन सेवा’ कार्यक्रमों का आयोजन किया...

CM धामी ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल के सभागार में आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी में प्रतिभाग किया।

उत्तराखंड, Dehradun मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय ऋषिकुल के सभागार में आयोजित प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय पशु चिकित्सा एवं आयुर्वेद संगोष्ठी में...

रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए डीएम ने दिए ये निर्देश, जल्द होगी सख्त कार्रवाई…

उत्तराखंड, रुद्रप्रयाग  उत्तराखंड में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। ऐसे में आज रुद्रप्रयाग में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित...

हमारे युवा हैं समाज और देश की रीढ़ – खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या

रूडकी: आज प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या रुड़की स्थित नगर निगम टाउन हॉल पहुंची जहां उन्होंने उत्तराखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट...

संकट की घड़ी में किसानों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है सरकार – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

ओला प्रभावित किसानों के बीच पहुँचे फसल नुकसान का लिया जायजा और किसानों को बंधाया ढाँढस ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने भी लिया प्रभावित फसलों का...

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू करने के लिए मुख्यमंत्री चौहान को दिया धन्यवाद, विभिन्न जिलों से आई बहनों ने राखी बांध कर माना आभार

मध्य-प्रदेश, Bhopal मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में ढाई लाख रूपए तक की सालाना आय वाले परिवारों की बहनों को प्रति माह 1000 रूपए दिये जाने...

विश्व ग्लूकोमा दिवस पर राजभवन में लगा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, राज्यपाल पटेल ने भी जाँच करायी

मध्य-प्रदेश : विश्व ग्लूकोमा दिवस पर  राजभवन में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने भी आँखों का परीक्षण...