उत्तर प्रदेश, लखनऊ ;
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अपराध की आधुनिक प्रवृत्ति के अनुरूप हमें भी सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आगे बढ़ाना होगा। प्रदेश में साइबर अपराध को रोकने के लिए सभी 18 परिक्षेत्रों में साइबर लैब की स्थापना की गई है। राज्य सरकार राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के सहयोग से लखनऊ में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फोरेंसिक साइंसेज की स्थापना करा रही है। वे बृहस्पतिवार को लोकभवन में राष्ट्रीय रक्षा विवि की ओर से आयोजित अमृत कौशल विकास योजना- सुरक्षार्थ, सुरक्षा गार्ड प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि निजी सुरक्षा गार्डों को प्रशिक्षण देने से निजी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, शिक्षण संस्थानों की भी सुरक्षा मजबूत होगी और लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा। राष्ट्रीय रक्षा विवि सुरक्षा के क्षेत्र में कौशल के विकास व उन्नयन के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। इससे युवाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
प्रदेश सरकार रक्षा विवि से समन्वय स्थापित कर अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षा में अभिवृद्धि और युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। पहली बार निजी सुरक्षा एजेंसियों/कंपनियों को अपने सुरक्षा कार्मिकों के कौशल उन्नयन के लिए राष्ट्रीय रक्षा विवि से मंच मिला है। सीएम ने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सात जिलों के 805 युवाओं ने सुरक्षा गार्ड का पाठ्यक्रम पूरा किया है। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव और राष्ट्रीय रक्षा विवि के कुलपति प्रो. बिमल एन. पटेल भी शामिल हुए।