देहरादून :

जन आशीर्वाद रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड को अगले 10 साल में देश का नंबर राज्य बनाया जाएगा। भाजपा सरकार उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा। सीएम धामी ने कहा कि जो रोजगार गारंटी कार्ड की बात कर रहे थे, वो खुद बेरोजगार हो गए हैं।

मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली में भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल और काबीना मंत्री गणेश जोशी ने पेयजल, सड़क समेत मसूरी विस क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम धामी ने कहा, हम शुरू से प्रयास कर रहे हैं कि सिर्फ घोषणा नहीं करेंगे, उन्हें धरातल पर भी उतारेंगे। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों को आर्थिक सहायता दी। 24000 नई भर्तियों के क्रम में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वरोजगार पर भी फोकस है। इसके लिए सभी जिलों में कैम्प लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अधिकारी अपने स्तर पर लंबित नहीं रखेंगे कोई भी कार्य

इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि जन प्रतिनिधि शिकायत करते थे कि सुनवाई नहीं हो रही। इस पर ऊपर से नीचे तक के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सभी अपने स्तर पर कोई कार्य लंबित नहीं रखेंगे। तहसीलदार स्तर का कार्य भी ऊपर न पहुंचे, ऐसा होने पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जाएगी।

मंच पर मौजूद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में नारेबाजी की। इस दौरान कहा कि उनके साथ पूरा कारवां चल रहा है। जोशी ने जनता से वादा किया वे विधायक का चुनाव कम से कम 31 हजार वोटों के अंतर से जीतेंगे। साथ ही जनता से अपील की विपक्षियों को भगा दें।

उन्होंने ये भी कहा कि सबसे ज्यादा कार्य मसूरी विधानसभा क्षेत्र में कराए गए हैं। वहीं, राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल ने रैली में शामिल जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया और काबीना मंत्री गणेश जोशी को मसूरी क्षेत्र का विधायक होना गर्व की बात बताया। उन्होंने विधायक की जमकर तारीफ भी की।