Home उत्तराखंड कर्नल कोठियाल,आप वरिष्ठ नेता : आप की सरकार बनते ही ,फ्री बिजली...

कर्नल कोठियाल,आप वरिष्ठ नेता : आप की सरकार बनते ही ,फ्री बिजली से महिलाओं समेत हर परिवार को मिलेगी राहत

उत्तराखंड :

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री ,अरविंद केजरीवाल के हर परिवार को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी के बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है बीजेपी कांग्रेस दोनों ही पार्टियां बैकफुट पर आ गई है लेकिन इसके साथ-साथ विपक्षी दलों की बयान बाजी भी शुरू हो गई है। आप के वरिष्ट नेता कर्नल कोठियाल और आप उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए 300 यूनिट मुफ्त बिजली हरमाह घोषणा पर बात की।

इस दौरान आप के वरिष्ट नेता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा, आप का मुफ्त बिजली देने की गारंटी के पीछे पूरा होमवर्क है ,ये आप द्वारा उत्तराखंड के लिए बनाया, एक ऐसा माॅडल है ,जो पूरी तरह से कैलकुलेट किया गया है। उन्होंने कहा पूरे होमवर्क के बाद ये फैसला लिया गया कि , हर परिवार को प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। ये एक लाॅजिकल मैथामैटिकल कॉल है ,जिसके माध्यम से सरकार के बजट में जनता के हितों को लेकर ध्यान दिया जाना है। सरकार का जो वार्षिक बजट है ,उसी बजट में से बिजली के बजट को अलग करके ही उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली आप पार्टी की सरकार मुफ्त देगी। उन्होंने कहा कि ,ये सिर्फ घोषणा नहीं है बल्कि वो हकीकत है ,जो सरकार बनते ही सबसे पहले पूरी की जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि, इसको लेकर आप पार्टी के कार्यकर्ता घर घर जाकर आप पार्टी की नीतियो से लोगों को अवगत कराएंगे और बताएंगे कि ,कैसे उनको प्रत्येक माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। उन्होंने कहा कि, बिजली मुफ्त देना आप पार्टी के लिए कोई नई चुनौती नही है। इसके लिए सरकारी सिस्टम को दुरुस्त करना पडेगा,और इसमें जनता की भागेदारी अति आवश्यक है ,क्योंकि जिस प्रदेश में नदियों की संपदा हो ,जिस प्रदेश में बिजली का उत्पादन होता हो ,वहां तो सभी को बिजली मुफ्त मिलनी ही चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि, दिल्ली में ये तभी मुनासिब हो पाया जब सरकार इसके लिए दृढ संकल्पित थी और अधिकारियों ने वैसे ही काम किया जैसा उनको निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि, बीजेपी सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है और जिस सरकार के अधिकारी सिर्फ बिजली की दरें बढाना जानते हैं ,वो आखिर कैसे बिजली सस्ती देने की प्लानिंग कर पाएंगे।

वहीं आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने भी बीजेपी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, प्रत्यक्षं किम प्रमाणम। जो करके दिखाने वाले होते हैं उन्हें प्रमाण की आवश्यकता नही होती है ,और केजरीवाल जी ने जो वादे उत्तराखंड की जनता से किए ,वो हर हाल में सरकार बनने पर पूरे होंगे। उन्होंने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों को चुनाव नजदीक आते ही अब बिजली मुफ्त देने की याद आ रही है ,आखिर इससे पहले क्यों दोनों ही पार्टियों ने इस बारे में विचार नहीं किया।

उन्होंने कहा कि, घर के बजट का सबसे ज्यादा प्रभाव महिलाओं पर पडता है और कोविड के बाद से तो कई परिवारों का रोजगार छिन चुका है। सरकार की ये जिम्मेदारी बनती है कि, उन परिवारों को मुफ्त बिजली देकर राहत दे ,लेकिन यहां की सरकार सिर्फ घोषणाओं तक ही सीमित है। उन्होंने आगे कहा कि, अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे के बाद दोनों ही पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी ये दर्शा रही है कि, दोनों में ही अब बौखलाहट बढ चुकी है ,और दोनों ही दलों को अपनी सियासी जमीन खिसकती दिख रही है। जो कल तक आप पार्टी को दिल्ली की पार्टी करार दे रहे थे ,आज वो ही दिल्ली माॅडल को अपनाने की घोषणाएं कर रहे हैं। जिससे ये जाहिर है कि, आप पार्टी का ग्राफ लगातार बढता जा रहा है और विरोधियों की चिंता बढ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

मुख्यमंत्री चौहान ने किया बालाघाट, धार, मुरैना, भिंड और मंडला जिलों में मेडिकल कॉलेज का भूमि-पूजन

बालाघाट में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और लालबर्रा में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा तुसलीराम, लालवर्रा, बरवेली को नगर परिषद बनाया जाएगा जो वादा करते हैं निभाते हैं...

श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के विरुद्ध साजिश और झूठे आरोप लगाना निंदनीय- प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने श्री गुरू रामराय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र...

वीर जवानों ने वीरता, पराक्रम, शौर्य का एक नया इतिहास रचा : मुख्यमंत्री चौहान

मध्यप्रदेश पुलिस के क्रम-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन 22 पुलिस जवानों को क्रम-पूर्व पदोन्नति मिलने पर दी बधाई मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान...

दिसंबर में उत्तराखंड में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया।

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक साल के अंदर 10 लाख लोगों...

उत्तराखण्ड सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का एमओयू  किया गया

नई दिल्ली में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के रोड शो के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में किया गया एमओयू जे एस डब्लयू...

लघु समाचार पत्रों को मिलेगा हर दो माह में विज्ञापन

70 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को स्थायी अधिमान्यता कार्ड मिलेगा महिला पत्रकारों को महिला कल्याण कार्यों के अध्ययन के लिए मिलेगी फैलोशिप मुख्यमंत्री चौहान...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो रेल के ट्रायल रन का किया शुभारंभ

मेट्रो रेल का विस्तार सीहोर, मंडीदीप, विदिशा और रायसेन तक भी किया जाएगा तांगे के सफर से मेट्रो रेल तक पहुंचा भोपाल भोपाल में परिवहन की...

दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6 वाँ विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन – मुख्यमंत्री धामी

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर-मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर-सुमावली रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मेमू रेलगाड़ी में बैठकर सुमावली तक का किया सफर विभिन्न स्टेशनों पर हुआ मेमू रेलगाड़ी का हुआ भव्य स्वागत मध्य-प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र...

मध्यप्रदेश को देश के प्रथम तीन शीर्ष राज्यों में लायेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

ग्वालियर से प्रदेश को दीं 19 हजार करोड़ की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री चौहान मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र...