रुड़की:

महानगर कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, किसानों की बदहाली और हरिद्वार महाकुंभ में कोरोना जांच में हुए घोटाले को लेकर भाजपा सरकार को घेरा। वहीं, इन मुद्दों को लेकर सिविल लाइंस में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी और पुतला फूंका।

बुधवार को कांग्रेस कार्यकत्र्ता सिविल लाइंस स्थित चंद्रशेखर चौक पर एकत्रित हुए। इस मौके पर कांग्रेसियों ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि आसमान छूती महंगाई को लेकर जनता में रोष है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, बल्कि भाजपा के काले कारनामों को उजागर कर जनता के सामने लाया जाएगा। प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन दिनेश कौशिक ने कहा कि प्रदेश में दो कोड़ रोजगार उपलब्ध कराने का दावा करने वाली भाजपा सरकार 20 हजार बेरोजगारों को भी रोजगार नहीं दे सकी। वहीं महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है।

पूर्व गृहमंत्री राम सिंह सैनी ने कहा कि तीन काले कानून बनाकर किसानों का आर्थिक व मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूर्व महापौर यशपाल राणा ने हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाले की न्यायिक जांच करवाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में उम्मेद गाजी, सुशील कश्यप, श्रवण गोस्वामी, मकसूद हसन, राहुल सैनी, भूषण त्यागी, नवाब अली, ठाकुर राजपाल, सुभाष शर्मा, मीरा धीमान, राशिद कुरैशी आदि शामिल रहे।