नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को चार बड़ी घोषणाएं की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में जिन परिवारों में कोरोना से किसी की मौत हुई है उन्हें सरकार 50-50 हजार आर्थिक मदद देगी। इसका अलावा उनके परिवार को ढाई हजार की पेंशन भी मिलेगी। जिन बच्चों के माता-पिता का कोरोना से निधन हो गया है, वे अनाथ हो गए हैं उन्हें 25 वर्ष तक ढाई हजार रुपये की मदद मिलेगी।

सीएम ने कहा कि लाकडाउन की वजह से लोगों के रोजगार खत्म हुए हैं। बहुत लोग ऐसे जिनके घर मे उनके अपनों की मौत हो गई है। कमानेवालों की मौत हुई है। कई बच्चे अनाथ हुए हैं कई बुजुर्ग अकेले हुए हैं। दिल्ली सरकार उन सभी के साथ खड़ी है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस माह हर राशन कार्ड धारक काे 10 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। पांव किलाे दिल्ली सरकार और पांच किलो केंद्र की ओर से मिेलेगा। जिन लोगों के पास राशन कार्ड नही है। उन्हें भी राशन मिलेगा। इसके लिए आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी।