नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर अब दिल्ली सरकार (Delhi Government) भी सख्त हो गई है. दिल्ली सरकार ने उन सभी राज्यों से आने वाले लोगों की कोरोना संक्रमण जांच कराने के आदेश दिए हैं जोकि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और इंटर स्टेट बस टर्मिनल पर या फिर अन्य प्राइवेट बसों के जरिये दिल्ली आते हैं.
सरकार ने इन सभी का वहां से बाहर निकलने से पहले कोरोना जांच (Covid Test) कराना अनिवार्य कर दिया है. इस संबंध में दिल्ली के मुख्य सचिव (Chief Secretary) और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) के सीईओ विजय कुमार देव की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं.
मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए आदेशों में साफ और स्पष्ट किया गया है कि जिन राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, उन सभी राज्यों से आने वाले लोगों पर खास फोकस रखना होगा. आदेशों में इन सभी यात्रियों का आरटी पीसीआर (RT-PCR), रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antizen Test) कराना अनिवार्य होगा.