Saturday, December 9, 2023
Home उत्तराखंड उत्तराखंड में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को ड्रीम्स संस्था की पहल,...

उत्तराखंड में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने को ड्रीम्स संस्था की पहल, हर साल 15 युवाओं को देगी फ्री कम्प्यूटर कोचिंग

नई टिहरी।

टिहरी जनपद के चम्बा में ड्रीम्स इनफोसिस की 14वीं ब्रांच का शुभारंभ जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान ने कहा कि ड्रीम्स संस्था का यह सराहनीय प्रयास है। ड्रीम्स संस्था द्वारा संचालित इन संस्थानां के माध्यम से स्थानीय स्तर पर युवाओं को गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा एस.सी./एस.टी. एवं अल्पसंख्यक समाज के छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाते है, साथ ही राज्य सरकार द्वारा एस.सी./एस.टी. एवं अल्पसंख्यक वर्ग के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि चम्बा में शुरू हुए इस संस्थान के माध्यम से स्थानीय स्तर पर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाय।

इस अवसर पर नेशल हैड लर्नेंट स्किल लिमिटेड रमेश पेटवाल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने के लिए इस संस्थान के माध्यम से प्रयास किये जायेंगे। युवाओं में दक्षता निर्माण के लिए आवश्यक है कि वर्तमान समय की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जाय। उन्होंने कहा कि होटल मैनेंजमेंट, जी.एस.टी. एवं अन्य क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराये जाने के लिए पाठयक्रम संचालित किये जा रहे है।

व्यापार सभा अध्यक्ष चम्बा बिशन सिंह भण्डारी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में यह संस्थान सफल होगा, ऐसी मेरी कामना है। उन्होंने कहा कि व्यापार सभा द्वारा ऐसे प्रयासों की सदैव सराहना की जाती है और हमारे द्वारा पूरा सहयोग दिया जाता रहेगा।

सभासद शक्ति जोशी ने कहा कि नगरपालिका द्वारा जो भी सहयोग होगा, वह किया जायेगा।

कार्यक्रम को समाज सेवक रामचन्द्र भट्ट ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से समाज में चेतना उत्पन्न होती है।

ड्रीम्स संस्थान के महासचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि संस्थान द्वारा विगत 13 वर्षों से इस प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान की गढ़वाल मण्डल में 13 केन्द्र संचालित है, जिसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर कम फीस पर कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चम्बा में शुरू हुए इस सेंटर के माध्यम से स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। प्रत्येक वर्ष 15 बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा।

कार्यक्रम को क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी भट्ट, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवक शशिभूषण भट्ट, ड्रीम्स इनफोसिस की उत्तरकाशी शाखा के प्रबंधक मुकेश नौटियाल, शिक्षाविद सोमवारी लाल सकलानी आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम से पूर्व ड्रीम्स संस्था के महासचिव दीपक नौटियाल ने मुख्य अतिथि जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, रमेश पेटवाल, व्यापार सभा अध्यक्ष बिशन सिंह भण्डारी, सभासद शक्ति जोशी, पत्रकार रघुभाई जड़धारी, हेंवलवाणी से आरती बिष्ट, सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सोमवारी लाल सकलानी, रामचन्द्र भट्ट, शशिभूषण भट्ट, सुरेन्द्र प्रसाद सेमवाल, शक्ति प्रसाद भट्ट आदि को शॉल एवं फूल माला भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ड्रीम्स इनफोसिस की चम्बा शाखा के प्रबंधक अमित भट्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

प्याज, टमाटर की ऊंची कीमतों से बढ़ी आपकी थाली की कीमत

नई दिल्ली। वेज थाली की कीमत अक्टूबर की तुलना में नवंबर में 10 फीसदी बढ़ गई, जबकि प्याज और टमाटर की कीमतें बढऩे से नॉन-वेज...

आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम की रैंकिंग में धार जिले के तिरला विकासखंड को भारत के मध्य क्षेत्र में प्रथम स्थान

मध्य-प्रदेश / धार : भारत सरकार के आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम की रैंकिंग में धार जिले के तिरला विकासखंड ने भारत के मध्य क्षेत्र में प्रथम...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ब्रह्मकुमारियों ने भेंट की ट्रॉफी

विधानसभा चुनाव में सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और सामाजिक संगठनों में भी दी शुभकामनाएं  मध्यप्रदेश / Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा निर्वाचन...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों का एक बार फिर से स्थलीय निरीक्षण किया।

उत्तराखंड / देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देर सांय एक बार फिर से एफआरआई, देहरादून में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड, ग्लोबल इन्वेस्टर्स...

सीएम धामी ने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 08 और 09 दिसंबर को एफआरआई में आयोजित होने वाले डेस्टिनेशन उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर...

आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल की मौजूदगी में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत 10 हजार 500 करोड़ रूपये के एमओयू

देहरादून। आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में आवास से संबंधित निवेशकों के साथ बैठक ली। कैबिनेट मंत्री...

निवेश से खुलेंगे उत्तराखण्ड की समृद्वि के द्वार

देहरादून। उत्तराखंड वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए पूरी तरह से तैयार है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री सीएम धामी निवेश के लिए देश से लेकर विदेशी...

सीएम धामी को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल ने लगाया फ्लैग

देहरादून। सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (से.नि.) उप निदेशक कर्नल...

मुख्यमंत्री ने आवास परिसर में किया ट्यूलिप की 17 प्रजातियों का रोपण

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सप्तनीक गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में ट्यूलिप की 17 प्रजातियों के 4000 बल्ब के रोपण कार्यक्रम की शुरूआत...

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने पूंजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत किए जा रहे कार्यों की...

देहरादून : मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में पूंजी निवेश हेतु राज्यों को विशेष सहायता योजना 2023- 24 के तहत...