Home मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व से युवा प्रेरणा लें : राज्यपाल पटेल

प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व से युवा प्रेरणा लें : राज्यपाल पटेल

प्रधानमंत्री के जन्म-दिवस पर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुआ कार्यक्रम

मध्य प्रदेश, भोपाल :

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने युवाओं से कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त करें। उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति, उच्च मानवीय संवेदनाएँ और कर्तव्यों के प्रति समर्पण की भावना से सीख लेकर उसे जीवन में उतारें। श्री पटेल ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में श्री मोदी जी के व्यक्तित्व और कार्य- प्रणाली के प्रंसग का जिक्र करते हुए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट और स्ट्रांग कार्य-प्रणाली सफलता की गारंटी है। उत्कृष्टता, कौशल में नहीं दृष्टिकोण में होती है। इसलिए लक्ष्य ऐसा बनाये जिसका पीछा करना है। अंतिम लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए आगें बढ़ना चाहिए।

राज्यपाल पटेल आज राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।  उन्होंने विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का शुभारम्भ और रुद्राक्ष के पौधें का रोपण किया।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने गुजरात  के सूरत में आई बाढ़ के प्रसंग का उल्लेख करते हुए बताया कि सूरत शहर में एक बार भयंकर बाढ़ आई थी। क्षेत्र के निचलें इलाकों में 14 फुट तक पानी भर गया था। रात में सूचना मिलते ही प्रभारी मंत्री के रूप में वे स्थल पर पहॅुंचे। तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बाढ़ की सूचना दी। श्री मोदी ने उनको बताया कि सुबह ही सूरत पहॅुंच जाएगे। पटेल ने बताया कि सूरत आकर मोदी ने छोटी सी नाव में बैठकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के घर-घर जाकर लोगों से सीधे बात की। मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बाढ़ प्रभावित परिवार अत्यंत हर्षित हो गए, कहने लगे कि आप आ गए अब कोई दिक्कत नहीं है। मोदी जी ने आत्मीय भाव के साथ उनसे चर्चा कर, उनकी छोटी-छोटी जरूरतों की भी जानकारी ली। अधिकाँश परिवारों ने बताया कि विगत दो दिनों से चाय का सामान नहीं होने से वे लोग चाय नहीं पी सके है। मुख्यमंत्री मोदी जी ने भ्रमण से लौटते ही देर रात में नदी किनारे के समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया कि छोटी नावें सुबह 7 बजे से पहले सूरत में उपलब्ध करा दें। इस तरह सौ नावों को एकत्र कर उनमें चाय के लिए जरूरी सभी सामग्री प्रात: 7 बजे से 10 बजे के बीच बाढ़ प्रभावित प्रत्येक घर में पहुँचायी गयी।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि जीवन में आत्म-संतुष्टि का होना सबसे बड़ी खुशी है।  इसलिए जीवन में मनी, पॉवर और प्रेस्टीज के लिए किसी के पीछे भागना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में र्स्टाटअप के लिए अनुकूल वातावरण बना हुआ है। फूड एन्ड एग्रीकल्चर सेक्टर में ग्रोथ की अपार संम्भावनाएँ है। केन्द्र सरकार ने कृषि से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं के लिए एक लाख करोड़ का एग्री-इन्फ्रा-फंड भी बनाया है। शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराने के लिए एक हजार करोड़ रुपए का सीड फंड शुरू किया है। उन्होंने कहा कि र्स्टाटअप को बड़ा बाजार भी उपलब्ध कराया गया है। सरकारी टेंडर्स में र्स्टाटअप को भी उतना ही मौका मिल रहा है जितना किसी बड़ी कंपनी को। अब तक करीब 8 हजार र्स्टाटअप जेम पोर्टल पर रजिस्टर हैं, जिन्होंने लगभग 2,300 करोड़ रुपए का व्यापार भी किया है। राज्यपाल की उपस्थिति में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और नेशनल कैडेट कोर के मध्य एम०ओ०यू० भी हस्ताक्षरित हुआ।

स्वागत उद्बोधन में कुलपति श्री सुनील कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय द्वारा तकनीकी शिक्षा के साथ एन०सी०सी० को इलेक्टिव विषय के रूप में जोड़ा गया है।  इंजीनियरिग विद्यार्थियों को क्रेडिट भी दिया जाएगा। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। एन०सी०सी० के कमांडिग ऑफिसर ब्रिगेडिर संजोय घोष और एनर्जी स्वराज फाउंडेशन के संस्थापक प्रो० चेतन सिंह सोलंकी सहित विश्वविद्यालय के प्राध्यापकगण, अधिकारी, कर्मचारी और विद्या‍र्थी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

महिलाओं की प्रगति,उन्नति और सशक्तिकरण मेरी ज़िंदगी का उद्देश्य – मुख्यमंत्री चौहान

शासकीय योजनाओं से प्रदेश की धरती पर बढ़ा महिलाओं का मान-सम्मान आज मेरी बहनें चला रही हैं सरकार लाड़ली बहना योजना से मिलेगा बहनों को सम्मान...

मुख्यमंत्री विश्व प्रसिद्ध वाल्मीकि तीर्थ सीतावनी को ‘माला मिशन योजना’ में शामिल करें- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज उत्तराखंड

देहरादून। आज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) उत्तराखंड यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अमन उज्जैनवाल (लड्डू) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया...

‘थैला घर’ की अनूठी पहल के बाद देहरादून छावनी ने किया प्लास्टिक को रीसायकल कर प्रदूषण का समाधान

देहरादून। उत्तराखंड का देहरादून स्टेशन जोश के साथ प्लास्टिक से लड़ रहा है। 05 जून को दून सैनिक संस्थान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह...

वर्तमान पीढ़ी को पर्यावरण-संरक्षण के लिए चेतना होगा : मुख्यमंत्री चौहान

पौध-रोपण, बिजली- पानी की बचत और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लें संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन लाइफ का मंत्र देकर विश्व...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री, नर्मदापुरम के आंवली घाट के कृषक सम्मेलन...

मेरी जिन्दगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दस जून को आयेगी बहनों के खातों में राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरण प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये...

संस्कारधानी से 10 जून को होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण : मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून को...

बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट, बद्रीनाथ धाम के लिए हुए रवाना

देहरादून। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट के देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वो कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ...

चौहरे हत्याकांड में शामिल बाप बेटे यूपी से गिरफ्तार

बाप-बेटे पर था 50-50 हजार का इनाम लक्सर के चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से एसटीएफ ने अब तक 4 इनामी अपराधियों की...

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को किया जाएगा विकसित- सीएम धामी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जाएगा, जिससे...