रायवाला आज दोपहर 12:50 पर दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस थाना रायवाला के समीप स्थित कांसरो रेलवे स्टेशन पर पहुंचते पहुंचते ट्रैन की सी-5 बोगी में शॉर्ट सर्किट होने के चलते बोगी में आग लग गयी। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत सिंह रावत द्वारा अपनी पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड क्व साथ मौके पर पहुंच रेलवे व फारेस्ट कर्मियों की सहायता से बोगी के सभी 35 सवारियों को मय समान सहित सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता पाई।
थानाध्यक्ष रायवाला अमरजीत के अनुसार आज दोपहर 12:50 पर थाना रायवाला में ऋषिकेश कंट्रोल रूम द्वारा कांसरो रेलवे स्टेशन के पास शताब्दी एक्सप्रेस नंबर 02817 की बोगी में आग लगने की सूचना दी गयी। जिसपर उनके द्वारा पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड सहित मौके पर पहुंच फारेस्ट विभाग व रेलवे विभाग के कर्मियों की सहायता से सी-5 बोगी में बैठे 35 सवारियों को उनके समान सहित सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया व उन्हें आगे की बोगियों में बिठाकर देहरादून रवाना किया गया।