Home उत्तराखंड पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत : कोविड टेस्ट घोटाले की न्यायिक जांच हो,...

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत : कोविड टेस्ट घोटाले की न्यायिक जांच हो, पता चल जाएगा घटना किसके कार्यकाल की है

Haridwar Kumbh Corona Testing Scam: हरिद्वार कुंभ में लाखों फर्जी कोविड टेस्ट का मामला उजागर होने के बाद हलचल मच गई है. पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मामले की अच्छी एजेंसी से न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

देहरादून. हरिद्वार कुंभ (Haridwar Kumbh Mela) तो बीत गया, लेकिन उसकी तपिश अभी भी बनी हुई है. कुंभ में लाखों फर्जी कोविड टेस्ट का मामला उजागर होने के बाद हलचल मच गई है. मामले ने तूल पकड़ा तो अक्सर अपनी बात रखकर मीडिया के सवालों का जवाब दिए बिना चले जाने वाले सीएम तीरथ सिंह रावत (CM Tirath Singh Rwat) ने गुरुवार को फर्जी कोविड रिपोर्ट के सवाल पर कहा कि ये मामला पुराना है. मैंने तो 10 मार्च को शपथ ली थी और मामला सामने आया तो मैंने जांच के आदेश भी कर दिए थे.

तीरथ रावत के इस बयान ने बीजेपी के अंदर की सियासत को और तेज कर दिया. सीएम के इस बयान को सीधे तौर पर पूर्व सीएम से जोड़कर देखा जा रहा है. बयान के मायने तलाशें जाएं, तो ये घोटाला पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (EX CM Trivendra Singh Rawat) के कार्यकाल का बनता है. इस बारे में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत से जब पूछा गया तो उनका कहना था कि पहले भी बीजेपी की सरकार थी और अब भी बीजेपी की सरकार है. लेकिन एक घोटाला अगर सामने आया है, तो मैंने मुख्यमंत्री द्वारा एसआईटी जांच कराए जाने के बयान का स्वागत किया है.

त्रिवेंद्र रावत आगे कहते हैं कि निश्चित रूप से कोई भी घोटाला होता है, उसकी जांच होनी ही चाहिए. लेकिन मैं देख रहा हूं कि इस घोटाले को केवल और केवल आर्थिक घोटाले के रूप में देखा जा रहा है.  इसको पूर्ण रूप में देखा जाना चाहिए, क्योंकि यह महामारी से जुड़ा हुआ मसला है. इस महामारी में देश के लाखों लोग जान गवां चुके हैं. यह केवल आर्थिक भ्रष्टाचार नहीं है बल्कि एक महामारी में इस तरह कृत्य को 307 की श्रेणी का अपराध यानि ‘अटैम्पट टू मर्डर’ के रूप में देखा जाना चाहिए. इसलिए इस पर बहुत गंभीरता से, मैं तो कहूंगा कि इस पर न्यायिक जांच बैठानी चाहिए. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी भी हो सके. ये कब की घटना है किसके कार्यकाल की घटना है, ये भी पब्लिक के सामने स्पष्ट हो जाना चाहिए कि आखिर कब इस तरह के लाखों फर्जी टेस्ट हुए.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा कि मुझे ऐसा ध्यान है कि कोर्ट ने 16-17 मार्च के बाद या 23-24 मार्च में इस तरह का कोई निर्देश स्टेट गवर्नमेंट को दिया था. लेकिन जहां तक मुझे ध्यान है कोविड टेस्ट कराने का ऐसा कोई टेंडर मेरे समय में  नहीं हुआ था. हां इतना जरूर है कि कुंभ का नोटिफिकेशन हमारे समय में हुआ था. जो 1 अप्रैल से लेकर के 30 अप्रैल तक का था. सीएम तीरथ द्वारा ये मामला पिछली सरकार से जुड़ा होने के बयान पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि- सरकार सरकार होती. पोजीशन व्यक्ति की बदलती रहती है. कोई भी सरकार अगर उसमें घोटाला होता है तो जांच का विधान भी है. कब की गड़बड़ है, किसकी गड़बड़ है, ये जांच से ही पता चलेगा.

source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

मुख्यमंत्री चौहान ने किया बालाघाट, धार, मुरैना, भिंड और मंडला जिलों में मेडिकल कॉलेज का भूमि-पूजन

बालाघाट में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और लालबर्रा में नया बस स्टैंड बनाया जाएगा तुसलीराम, लालवर्रा, बरवेली को नगर परिषद बनाया जाएगा जो वादा करते हैं निभाते हैं...

श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के विरुद्ध साजिश और झूठे आरोप लगाना निंदनीय- प्रेमचंद अग्रवाल

देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को श्री दरबार साहिब में माथा टेका। उन्होंने श्री गुरू रामराय दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र...

वीर जवानों ने वीरता, पराक्रम, शौर्य का एक नया इतिहास रचा : मुख्यमंत्री चौहान

मध्यप्रदेश पुलिस के क्रम-पूर्व पदोन्नति अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री का संबोधन 22 पुलिस जवानों को क्रम-पूर्व पदोन्नति मिलने पर दी बधाई मध्य-प्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान...

दिसंबर में उत्तराखंड में प्रस्तावित इन्वेस्टर समिट के आयोजन को लेकर दिल्ली में रोड शो का आयोजन किया गया।

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक साल के अंदर 10 लाख लोगों...

उत्तराखण्ड सरकार और जे एस डब्लयू नियो एनर्जी लिमिटेड के मध्य 15 हजार करोड़ का एमओयू  किया गया

नई दिल्ली में उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के रोड शो के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में किया गया एमओयू जे एस डब्लयू...

लघु समाचार पत्रों को मिलेगा हर दो माह में विज्ञापन

70 वर्ष से अधिक आयु के पत्रकारों को स्थायी अधिमान्यता कार्ड मिलेगा महिला पत्रकारों को महिला कल्याण कार्यों के अध्ययन के लिए मिलेगी फैलोशिप मुख्यमंत्री चौहान...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो रेल के ट्रायल रन का किया शुभारंभ

मेट्रो रेल का विस्तार सीहोर, मंडीदीप, विदिशा और रायसेन तक भी किया जाएगा तांगे के सफर से मेट्रो रेल तक पहुंचा भोपाल भोपाल में परिवहन की...

दिनांक 28 नवंबर से 01 दिसंबर 2023 तक देहरादून में होगा 6 वाँ विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन – मुख्यमंत्री धामी

पद्म विभूषित अमिताभ बच्चन सम्मेलन के होंगे ब्रांड एंबेसडर-मुख्यमंत्री धामी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं दुनिया भर के विशेषज्ञों के बीच...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर-सुमावली रेलगाड़ी को दिखाई हरी झंडी

केन्द्रीय मंत्री तोमर ने मेमू रेलगाड़ी में बैठकर सुमावली तक का किया सफर विभिन्न स्टेशनों पर हुआ मेमू रेलगाड़ी का हुआ भव्य स्वागत मध्य-प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र...

मध्यप्रदेश को देश के प्रथम तीन शीर्ष राज्यों में लायेंगे : प्रधानमंत्री मोदी

ग्वालियर से प्रदेश को दीं 19 हजार करोड़ की सौगात प्रधानमंत्री मोदी ने दिया है गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान: मुख्यमंत्री चौहान मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र...