फतेहाबाद:
पिछले तीन साल से सेना की ओपन भर्ती नहीं होने से फतेहाबाद के युवाओं में रोष है. इस बार भी सरकार की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. रविवार को फतेहाबाद के गांव समैन और जांडलीखुर्द के युवाओं और ग्रामीणों ने जाम लगा दिया. दोनों जगह जाम लगने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
खबर लिखे जाने तक पुलिस युवाओं को समझाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन युवा जिद पर अड़े हुए हैं कि जब तक सेना भर्ती ओपन करने की बात नहीं की जाती, तब तक उनका रोष जारी रहेगा. जाम लगे होने के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पिछले तीन साल से कोरोना संकट होने के कारण सेना की भर्ती तक नहीं हुई है, जिससे युवा परेशान हैं. युवा हर दिन सुबह उठकर दौड़ भी लगाते हैं. युवाओं का कहना है कि अब उनकी उम्र भी बढ़ने लग गई है. यहीं कारण है कि युवाओं ने टोहाना खंड के गांव समैन और भूना खंड के गांव जांडलीखुर्द के युवाओं ने जाम लगा दिया है.