मध्य प्रदेश, भोपाल :—
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया के इन्दरगढ़ में तीन परिवारों को संबल योजना में सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने उक्त राशि सिंध नदी में तीन बालिकाओं के डूबने से मृत्यु हो जाने पर परिजनों को प्रदान की। डॉ. मिश्रा ने तीनों मृतक बालिकाओं की माताओं श्रीमती केशकली उचाड़, श्रीमती गीता बघेल और श्रीमती मुन्नी बाई केवट को चार-चार लाख रुपये की राशि के चेक प्रदान किये।