IKEA का सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 19 फरवरी को वर्चुअली MOU साइन होगा. जिसके बाद यूपी सरकार से आईकिया को नोएडा में स्टोर खोलने के लिए जमींन खरीदेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आईकेईए के साथ वर्चुवल तरिके से बैठक करेंगे. वहीं इस बैठक में यूपी में निवेश को लकेर अहम फैसले भी लिए जाएंगे. वही जानकारी के अनुसार जिसके तहत स्वीडन की कंपनी आईकेईए नोएडा में साढ़े पांच हजार करोड़ का निवेश करेगी. जिसके लिए वह यूपी सरकार से नोएडा में 850 करोड़ की जमीन भी खरीदेगी. वहीं यूपी सरकार को जमीन की बिक्री की स्टांप ड्यूटी से 56 करोड़ रुपए मिलेगा.
दुनिया भर में है महशूर आईकिया
स्वीडन की विश्वविख्यात स्टोर दुनियाभर में मशहूर है. इसके कही अन्य देशो में भी अपने स्टोर है. ये कंपनी घरेलू सामान बनती है. भारत में इसका एक स्टोर मुंबई और हैदराबाद में भी है. साथ ही आईकिया फर्नीचर के सामान बेचने वाली कंपनी में से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है.
मिलेगा रोजगार
आईकिया का स्टोर नोएडा में लग जाने के बाद से स्थानीय और प्रदेश के लोगों को रोजगार मिल सकेगा. साथ ही इससे किसानो को भी काफी लाभ मिल सकेगा. वही इसमें कारीगरों, हुनरमंदो को भी रोजगार मिलने के रस्ते खुल जाएंगे. वहीं आईकिया की तरफ से होने वालेर निवेश से यूपी हजारों रोजगार भी पैदा होंगे.
वहीं अपना स्टोर खोलने के लिए आईकिया उत्तर प्रदेश सरकार से जमीन खरीदने जा रही है. जिससे प्रदेश सरकार को भी बड़े स्तर पर मुनाफा मिलेगा. साथ ही इसके खुलने से लोगों के रोजगार मिलने के अवसर भी खुल जाएंगे. इतना ही नहीं अब प्रदेश के लोगों को भी आईकिया के उत्पाद को खरीद सकेंगे.