उत्तराखंड, रामनगर।
कोतवाली के अंदर स्टोन क्रशर और रिजॉर्ट संचालक के साथ अभद्रता व मारपीट करना एक दरोगा को भारी पड़ गया। पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार ने तत्काल शिकायत का संज्ञान लेते हुए दरोगा को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। बीती देर रात रानीखेत रोड पर कॉर्बेट टाइगर के रिसेप्शन के पास आरिश और प्रह्लाद बोरा नाम के युवकों के बीच झगड़ा हो गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात एसआई नीरज चौहान मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद आरिश ओर से होटल स्वामी ऋषि सचदेवा भी आ गए। बताया जाता है कि कोतवाली में ऋषि सचदेवा और दरोगा के बीच विवाद बढ़ गया।
आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ मारपीट करने के साथ उनका कॉलर भी पकड़ लिया। साथ ही उनको कपड़े उतरवा देने की धमकी भी दी गयी। ऋषि सचदेवा ने दरोगा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर भी दी। प्रभारी निरीक्षक देर रात इस मसले को सुलझाने का प्रयास करते रहे। लेकिन बात नहीं बनी। देर रात व्यवसायियों की भीड़ एकत्र होने लगी। तभी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को कारोबारियों ने रात में ही घटना की जानकारी दे दी। इस पर पुलिस महानिदेशक ने दरोगा को निलंबित कर घटना की निष्पक्ष जांच कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को निर्देशित किया है।