नई दिल्ली। अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के साथ मिल कर भारत के क्वाड संगठन बनाने को लेकर रूस की तरफ से बार-बार चिंता जताए जाने के बाद मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के सामने अपना पक्ष पूरी साफगोई से रखा। दूसरी तरफ, लावरोव ने भारत को यह आश्वस्त किया है कि रूस और चीन के बीच किसी तरह का सैन्य गठबंधन नहीं हुआ है और इस बारे में सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच एस-400 सौदे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

जयशंकर से मुलाकात के बाद लावरोव पाकिस्तान रवाना हो गए

दो दिन की भारत यात्रा पर आए लावरोव की विदेश मंत्री जयशंकर के साथ पीएम नरेंद्र मोदी की राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले शिखर सम्मलेन में उठने वाले तमाम मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। जयशंकर से मुलाकात के कुछ ही देर बाद लावरोव पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए।