जेएनएन, बिजनौर : राजकीय आइटीआइ एवं निजी आइटीआइ वर्ष 2019 में दो वर्षीय ट्रेड्स में प्रवेशित छात्र एवं छात्राओं की अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षाएं एक मार्च 2021 से प्रारंभ हो रही हैं। जनपद बिजनौर में परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन कराने के लिए अट्ठारह परीक्षा केंद्रों पर स्वकेंद्र बनाकर संपन्न कराई जा रही हैं। परीक्षा प्रात: दस बजे से आयोजित होगी। इंजीनियरिग ड्राइंग के प्रश्न पत्र में 1236 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। समस्त परीक्षा केंद्रों पर राजकीय आईटीआई बिजनौर से वरिष्ठ कार्यदेशकों एवं अनुदेशकों को पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किया गया है।

आइटीआइ के वरिष्ठ सहायक राकेश शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक से समस्त परीक्षा केंद्रों के लिए मजिस्ट्रेट एवं पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के लिए निवेदन भी किया गया। विभाग द्वारा नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए शासन स्तर पर भी उड़नदस्ता अधिकारियों की तैनाती की गई है कोरोना के चलते समस्त परीक्षार्थियों से अपील की गई है कि वह परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर ही आएं। केंद्र पर घुसने से पूर्व स्वयं को सैनिटाइजर भी करें। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के अतिरिक्त अपनी एक फोटो आईडी भी साथ लाएं। अन्य कोई नकल सामग्री कॉपी, किताब, केलकुलेटर ,मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र पर लाने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। राजकीय आइटीआइ बिजनौर के नोडल प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा ने बताया की शासन की मंशा के अनुरूप इस बार स्वकेंद्र बनाकर परीक्षा नकल विहीन कराई जाएगी। परीक्षा सुव्यवस्थित, विभागीय नियमानुसार संपन्न कराने के लिए भूप सिंह प्रधानाचार्य, केसी जोशी प्रधानाचार्य, राकेश शर्मा वरिष्ठ सहायक, सनी तोमर वरिष्ठ सहायक, ओंकार सिंह कार्य देशक, प्रहलाद सिंह कार्य देशक, राकेश कुमार रवि कार्य देशक, मोहम्मद फुरकान कार्य देशक, ज्योत्सना कार्य देशक, यादराम सिंह कार्य देशक, आसमा जमील कार्य देशक को परीक्षा केंद्रों पर तैनात किया गया है। सामान्य परिस्थितियों में यह परीक्षाएं प्रतिवर्ष जुलाई एवं अगस्त माह में संपादित होती रही हैं, कितु इस बार कोरोना वायरस के चलते सात माह विलंब से परीक्षाएं संपन्न कराई जा रही हैं।