झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को शिक्षकों और अन्य स्टाफ को वेतन देने के लिए 700 करोड़ रुपए आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इस राशि से राज्य के अपग्रेडेड शिक्षकों और नॉन टीचिंग स्टाफ को वेतन दिया जाएगा।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि अपग्रेडेड स्कूलों के शिक्षकों के लिए 700 करोड़ आवंटित करने के अलावा मुख्यमंत्री ने विशेष माइनॉरिटी स्कूलों के शिक्षकों के बेतन के लिए भी 191.41 करोड़ रुपए जारी किए हैँ।
इसके साथ ही 5.10 करोड रुपए संस्कृत स्कूलों के शिक्षकों के लिए स्वीकृत हुए हैं। कुल 10 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री छात्रवृत्ति योजना 201-22 के तहत छात्रों को स्कॉलरशिप देने के लिए आवंटित किए गए हैं।
सरकरी प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा 60 करोड़ रुपए राज्यों के पॉलिटेक्निक कॉलेजों के मॉडर्नाइजेशन के लिए मंजूर किए गए हैं।