भोपाल :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास में पारस पीपल का पौधा रोपा। पारस पीपल सामान्य पीपल से पूरी तरह अलग होता है। यह आमतौर पर जंगलों में पाया जाता है, पारस पीपल के पत्ते दूर से देखने पर कुछ-कुछ पीपल की तरह ही होते हैं, लेकिन इसके पत्तों की गोलाई अधिक होती है। इनमें भिंडी के फूलों की तरह पीले रंग के फूल आते हैं। इसके पेड़ की ऊंचाई भी अधिक नहीं होती। पारस पीपल के पत्तों और फूलों का उपयोग कई तरह की दवाइयों में भी किया जाता है। पारस पीपल से नशे जैसी लत भी छुड़ाई जा सकती है।