Home मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री चौहान ने बुदनी में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का...

मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री चौहान ने बुदनी में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का जायजा लिया

मध्य प्रदेश,भोपाल :

20 मई तक पहले चरण में 144 बिस्तर किये जायेंगे तैयार
सेंटर्स में फायर, पानी सहित स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के दिये निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड केयर सेंटर बनाये जायेंगे, जहाँ मरीजों के लिये सभी व्यवस्थाएँ होंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान शनिवार को सीहोर जिले के बुधनी में एकलव्य आवासीय विद्यालय परिसर में 300 बेड के कोविड केयर सेंटर का जायजा लेने पहुँचे थे। संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत, आईजी, डीआईजी सहित श्री कार्तिकेय सिंह चौहान और वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर को 300 बेड्स के साथ शीघ्र शुरू किया जायेगा। इसमें रेपिड रिस्पांस टीम द्वारा मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अस्थाई कोविड केयर अस्पताल के बनने से स्थानीय मरीजों को दूसरे शहर इलाज के लिये नहीं जाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एकलव्य आवासीय परिसर में बनाये जा रहे कोविड अस्पताल का मुआयना कर आईटीसी कंपनी के इंजीनियर और वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की और ले-आउट के माध्यम से जानकारी प्राप्त की। आईटीसी के पदाधिकारियों ने बताया कि तीन फेस में इस अस्पताल को बनाया जायेगा। प्रथम चरण में 144 बेड 20 मई तक बनाये जायेंगे, जो ऑक्सीजन युक्त होंगे। इसके पश्चात द्वितीय और तृतीय फेस अगले 15 दिन में बनकर तैयार होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोविड अस्पताल का कार्य गुणवत्तापूर्ण और फायर सेफ्टी, पानी आदि सभी जरूरी व्यवस्थाएँ एवं बुनियादी सुविधाएँ समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कोविड अस्पताल के समीप ही शौचालय बनाने के निर्देश भी दिये, जिससे भर्ती मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भर्ती मरीजों से की चर्चा

इससे पहले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एकलव्य आवासीय परिसर में बने कोविड केयर सेंटर पहुँचकर भर्ती मरीजों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भर्ती किये गये मरीजों के उचित उपचार के लिये सभी चिकित्सकीय सुविधाओं के साथ अन्य सुविधाएँ भी प्रदान की जायें। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देश दिये कि कोविड सेंटर को अत्याधुनिक संसाधनों से परिपूर्ण किया जाये, जिससे इलाज के दौरान मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान एकलव्य आवासीय परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीज सुश्री प्रियंका, राजेश, दीपक, रुद्र और शिवम से वीडियो कॉल के माध्यम से बात कर उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिये शुभकामनाएँ भी दीं।

कोविड सेंटर की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान को प्रभारी डॉ. अंकुश शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एकलव्य आवासीय परिसर के खंड-अ, ब और स के 36 कमरों में 72 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इसमें ऑक्सीजन युक्त 50 बेड बनाये हैं, जिसमें 23 मरीज उपचाररत हैं। अब तक 62 कोरोना मरीजों का उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है।

कोविड केयर सेंटर शाहगंज का आकस्मिक निरीक्षण

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के हर सम्भव और उत्कृष्ट प्रयास कर रही है। उन्होंने नागरिको के इस ज़ज्बे पर भी संतोष व्यक्त किया कि वे जनता कर्फ्यू और गाइड-लाइन का पालन कर इस महामारी से निजात पाने के प्रयास कर रहे हैं।

नागरिको की जागरूकता-एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शनिवार को बुदनी प्रवास के दौरान सीहोर जिले के शाहगंज कोविड केयर सेंटर का अचानक निरीक्षण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। शाहगंज में 16 बिस्तरों का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहाँ चार ऑक्सीजन सिलेंडर तथा दो कंसंट्रेटर मशीन भी उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संतोष व्यक्त किया कि नागरिकों की जागरूकता के चलते यहाँ कोई भी कोविड-19 का मरीज भर्ती नहीं है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान ड्यूटी डॉक्टर सहित चिकित्सा स्टाफ से चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों की त्वरित जाँच एवं उपचार के पुख्ता प्रबंध रखे जायें। मरीजों के उपचार में किसी तरह की लापरवाही न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उपस्थित जन- प्रतिनिधियों से कहा कि वे नागरिकों से सतत सम्पर्क बनाये रखें और छोटे शहरों, कस्बों तथा गाँवों में जनता कर्फ्यू के साथ कोरोना गाइड-लाइन का भी पालन करवायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सतत रूप से लोगों के स्वास्थ्य पर नज़र रखी जाये और कोशिश हो कि शुरुआती लक्षण का पता लगते ही आइसोलेशन सहित टेस्ट तथा उपचार की व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शाहगंज में कोरोना कर्फ्यू के पालन की तारीफ की और नागरिको का धन्यवाद भी किया। इस अवसर पर संभाग आयुक्त श्री कवींद्र कियावत, श्री कार्तिकेय सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

महिलाओं की प्रगति,उन्नति और सशक्तिकरण मेरी ज़िंदगी का उद्देश्य – मुख्यमंत्री चौहान

शासकीय योजनाओं से प्रदेश की धरती पर बढ़ा महिलाओं का मान-सम्मान आज मेरी बहनें चला रही हैं सरकार लाड़ली बहना योजना से मिलेगा बहनों को सम्मान...

मुख्यमंत्री विश्व प्रसिद्ध वाल्मीकि तीर्थ सीतावनी को ‘माला मिशन योजना’ में शामिल करें- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज उत्तराखंड

देहरादून। आज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) उत्तराखंड यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अमन उज्जैनवाल (लड्डू) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया...

‘थैला घर’ की अनूठी पहल के बाद देहरादून छावनी ने किया प्लास्टिक को रीसायकल कर प्रदूषण का समाधान

देहरादून। उत्तराखंड का देहरादून स्टेशन जोश के साथ प्लास्टिक से लड़ रहा है। 05 जून को दून सैनिक संस्थान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह...

वर्तमान पीढ़ी को पर्यावरण-संरक्षण के लिए चेतना होगा : मुख्यमंत्री चौहान

पौध-रोपण, बिजली- पानी की बचत और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लें संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन लाइफ का मंत्र देकर विश्व...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री, नर्मदापुरम के आंवली घाट के कृषक सम्मेलन...

मेरी जिन्दगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दस जून को आयेगी बहनों के खातों में राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरण प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये...

संस्कारधानी से 10 जून को होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण : मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून को...

बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट, बद्रीनाथ धाम के लिए हुए रवाना

देहरादून। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट के देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वो कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ...

चौहरे हत्याकांड में शामिल बाप बेटे यूपी से गिरफ्तार

बाप-बेटे पर था 50-50 हजार का इनाम लक्सर के चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से एसटीएफ ने अब तक 4 इनामी अपराधियों की...

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को किया जाएगा विकसित- सीएम धामी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जाएगा, जिससे...