मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) ने स्वस्थ होने के बाद आम जनता से कहा कि मेरा अनुरोध है कृपया वैक्सीन को समय पर लगवाएं. यही बचाव का सुरक्षित तरीका है. मैं अब बिल्कुल स्वस्थ होकर आपकी सेवा के लिए उपस्थित हूं. कोविड नियमों का पालन करते हुए ही मैं सबके बीच रहूंगा. स्वस्थ रहें, घर पर रहें. वैक्सीन जरूर लगवाएं
भोपाल. कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में भ्रम दूर करने वाली खबर भोपाल (Bhopal) से आई है. मध्य प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) कोरोना पॉजिटिव होने के चार दिन के भीतर ठीक हो गए. भूपेंद्र सिंह ने कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आने के बाद डॉक्टर की सलाह पर चार दिन बाद अपना आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) कराया जो नेगेटिव आया है. बुधवार को भूपेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट कर दी. उन्होंने अपने ट्वीट में रिपोर्ट नेगेटिव होने की वजह वैक्सीनेशन को बताया है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा कि कह सकते हैं कि यह वैक्सीन का नतीजा है. अपने डॉक्टर के कहने पर मैंने पॉजिटिव आने के चौथे दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया. रिपोर्ट नेगेटिव आई. मैंने वेक्सीन का 45 दिन के अंतर से दूसरा डोज लिया था. यह उसी का परिणाम है. उन्होंने आम जनता से कहा कि मेरा अनुरोध है कृपया वैक्सीन को समय पर लगवाएं. यही बचाव का सुरक्षित तरीका है. मैं अब बिल्कुल स्वस्थ होकर आपकी सेवा के लिए उपस्थित हूं. कोविड नियमों का पालन करते हुए ही मैं सबके बीच रहूंगा. स्वस्थ रहें, घर पर रहें. वैक्सीन जरूर लगवाएं.
चार दिन पहले हुए थे कोरोना पॉजिटिव
दरअसल शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह चार दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने इस बात की जानकारी सार्वजनिक करते हुए लिखा था कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं. उन्होंने नियमित चेकअप के दौरान कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने इस जानकारी के सार्वजनिक करने के साथ ही यह भी बताया था कि वो पूरी तरह ठीक हैं और डॉक्टरों की सलाह पर अपने घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.
कोरोना वैक्सीन के लिए जागरूकता
भूपेंद्र सिंह ने अपने ठीक होने की वजह कोरोना वैक्सीन को बताया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं.
बता दें कि कोरोना वैक्सिनेशन का तीसरा चरण एक मई से शुरू हो रहा है, जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के ऐसे सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की बात कही है. बुधवार शाम चार बजे से वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है.