AAP आने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए अपने संगठन का लगातार विस्तार कर रही है। आगामी चुनाव को मजबूती से लडने के लिए आप पार्टी में लगातार लोगों के जुडने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में आज देहरादून में जोनल प्रभारी अमित कुमार ने प्रदेश सह प्रभारी राजीव चौधरी की संस्तुति पर कई लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए संगठन में भी कई नई जिम्मेदारियां बांटी।
आम आदमी पार्टी के दून जोन प्रभारी अमित कुमार ने आज संगठन में नई जिम्मेदारियां देते हुए भूपेंद्र फरासी महानगर अध्यक्ष देहरादून,संजय क्षेत्री जिला महासचिव, नसीर खान जिला महासचिव, अरविंद गुरुंग जिला उपाध्यक्ष, राजीव तोमर जिला उपाध्यक्ष, श्रीचंद आर्य जिला सचिव को नियुक्त किया है।
इस दौरान अमित कुमार ने कहा कि आप पार्टी अपने संगठन को लगातार मजबूत कर रही है और पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि आप पार्टी तीसरे विकल्प के रुप में बडी तेजी से लोगों की पसंद बनी है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस बीजेपी से अब लोग तंग आ चुके हैं । आज भी लोगों को कई समस्याओं से जूझना पड रहा है। आप पार्टी की सरकार बनते ही सभी किए गए वादे जनता से पूरे किए जाएंगे। इस दौरान डॉक्टर सोएब अंसारी,उमा सिसोदिया,हिमांशु पुंडीर,उपमा अग्रवाल,कासिम चौधरी, राजेश शर्मा, सुदेश सैनी, श्याम बोरा, नवाब सिद्धिकी, रिहाना परवीन, साजेब खान, वसीम अंसारी सहित कई लोग मौजूद रहे।