नई दिल्ली : Motorola के दो शानदार स्मार्टफोन Moto G10 Power और Moto G30 को 9 मार्च की दोपहर 12 बजे भारत में लॉन्च किया जाएगा। Moto G10 Power एक ब्रांड न्यू स्मार्टफोन है। फोन को ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है। लॉन्चिंग से पहले फोन के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर हुआ है। Motorola की तरफ से Moto G10 Power को Xiaomi के सबसे पॉप्युलर सस्ते स्मार्टफोन Redmi 9 Power की टक्कर में पेश किया गया है। Moto G10 Power कंपनी का सस्ता स्मार्टफोन होगा, जिसे 10,000 रुपये के प्राइस प्वाइंट में पेश किया जा सकता है। इसी प्राइस प्वाइंट में Redmi 9 Power स्मार्टफोन आता है।

अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Redmi 9 Power स्मार्टफोन में पावरबैकअट के लिए Redmi 9 Power की तरह ही 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में फोन में 190 घंटे तक गाना सुन पाएंगे। इसके अलावा 23 घंटे तक वीडियो और 20 घंटे तक वेब ब्राउजिंग कर पाएंगे। Moto 9 Power स्मार्टफोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसमें नाइट विजन, अल्ट्रा-वाइड, मैक्रो विजन, डेप्थ सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। बता दें कि Redmi 9 Power भी 48MP क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। Motorola ने कंफर्म किया है कि फोन एंड्राइड 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा। Motorola के अपकमिंग स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं है। ऐसे में लॉन्चिंग के बाद ही पता चल पाएगा क्या Moto 10 Power स्मार्टफोन Xiaomi के Redmi 9 Power स्मार्टफोन क टक्कर दे पाएगा।

Moto G30

Moto G30 में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो HD रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश्ड रेट 90Hz होगा। साथ  ही ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 होगा। अगर परफॉर्मेंस की बात करें, तो फोन Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट के साथ आएगा। फोन में 4GB रैम और 128GB का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आएगी। Moto G30 स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसका प्राइमरी कैमरा  64MP का होगा। इसके अलावा 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस, 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का कैमरा मिलेगा।