मध्य प्रदेश :
नीमच जिले में 21 जून से प्रारंभ हो रहे वेक्सीनेशन महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगो का टीकाकरण करवाकर, नीमच जिला सभी के सहयोग से वेक्सीनेशन में सबसे आगे रहने का प्रयास करें। इस कार्य में सभी जनप्रतिनिधि, जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यगण भी सहयोग करें और लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर, उनका टीकाकरण करवाये। यह बात सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की शनिवार को हुई बैठक में वर्चुअली सम्बोधित करते हुए कही।
बैठक में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, विधायक श्री अनिरूद्ध मारू, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती अवंतिका जाट, समूह के सदस्यगण उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि समूह के सभी सदस्यगण , प्रबुद्धजन, मिलकर वेक्सीनेशन के इस महा अभियान को सफल बनाये।उन्होने कहा कि योग एवं वेक्सीन दोनो कोरोना से सुरक्षा का कवच है।
प्रथम तीन पंचायतों को पुरस्कार देंगे
नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने वेक्सीनेशन के महा अभियान में सभी से सहयोग का आव्हान करते हुए कहा, कि नीमच क्षेत्र की जो भी पंचायत सबसे पहले शत प्रतिशत टीकाकरण करवायेगी, उन तीन पंचायतों को क्रमश: दस लाख, आठ लाख और पांच लाख रूपये की राशि विधायक निधि से पुरस्कार स्वरूप प्रदान करेंगे। उन्होने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए वेक्सीन लगवाना जरूरी है।
मनासा विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने कहा कि वेक्सीनेशन के महा अभियान में सामाजिक संगठनों, के पदाधिकारियों को भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाना चाहिए। सभी संगठन एक–एक सेंटर पर शतप्रतिशत टीकाकरण करवाने का दायित्व लेंगे, तो यह अभियान अवश्य ही सफल होगा।