प्रतापनगर :-
बांध प्रभावित क्षेत्र प्रतापनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड में भी मरीजों को अब ऑक्सीजन सुविधा मिल सकेगी। सांसद निधि और अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग करीब 56 लाख 50 हजार की लागत से निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने लोकार्पण किया।
रविवार को सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंड में निर्मित ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया। कहा कि 2021 में कोरोना संकट काल में उन्होंने सांसद निधि से 50 लाख रुपये की धनराशि देकर प्लांट का निर्माण करवाया है। अब क्षेत्र के ऑक्सीजन संबंधी समस्या से पीड़ित लोगों को बड़े अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कहा कि क्षेत्र के सार्वजनिक विकास कार्यों में धन की कमी आडे़ नहीं आएगी। उन्होंने कोविड के दौरान सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की सराहना करते हुए सम्मानित किया। चिकित्सा प्रभारी डा. कुलभूषण त्यागी ने बताया कि आक्सीजन प्लांट से 193 लीटर प्रति घंटा ऑक्सीजन मिलेगी, जिससे अस्पताल के 30 बेड को 24 घंटे आक्सीजन मिल मिल सकेगी। इस मौके पर सीएमओ डा. संजय जैन, पूर्व राज्यमंत्री रोशन लाल सेमवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर राणा, डा. आकाशदीप, ममता पंवार, रोशन रांगड, गोविंद रावत, परमवीर पंवार, मुरारी रांगड, हर्षमणि सेमवाल, चंद्रशेखर पैन्यूली, सतपाल कलूड़ा आदि मौजूद थे।