♦♦♦
पाकिस्तान की खस्ताहाल आर्थिक हालात पूरी दुनिया के सामने है। देश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है। मुल्क की आवाम महंगाई की मार झेली रही है। लोग भूखे मर रहे हैं और सरकारी खजाना भी खाली होता जा रहा है। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान सरकार ने रक्षा बजट को बढ़ाने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शरीफ सरकार ने देश का रक्षा बजट छह फीसदी तक बढ़ा दिया है। पाकिस्तान सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए रक्षा बजट को 1.45 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये से ज्यादा कर दिया है। बजट बढ़ाने का फैसला आर्थिक समन्वय समिति ने लिया था।
पिछले साल भी चालू वित्तीय वर्ष के लिए नेशनल असेंबली ने 1.373 ट्रिलियन रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी थी। खर्च की सीमा में बढ़ोतरी के साथ अगले वित्तीय वर्ष का रक्षा बजट भी अब पहले के अनुमानित 1.55 ट्रिलियन रुपये के आंकड़े से ज्यादा हो सकता है।