Breaking News
केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविका : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
CM धामी ने श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, सुमन नगर, धर्मपुर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।
चौखंबा से विदेशी महिला पर्वतारोहियों का तीन दिन बाद सुरक्षित रेस्क्यू
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
राज्य में अति शीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
14 महिलाओं ने इसी साल हासिल किया व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग गाइड सर्टिफिकेट
मुख्यमंत्री धामी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय द्वारा आयोजित ’ग्लोबल समिट-2024’ में किया प्रतिभाग।
एसएएफ की 35वीं बटालियन मण्डला का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सीएम धामी ने बल्लभगढ़ में रोड शो कर भाजपा का किया प्रचार

पीएम मोदी का रूस में भव्य स्वागत, एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित

नई दिल्ली। पीएम मोदी का रूस में भव्य स्वागत किया गया साथ ही एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इतना ही भारत के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन के साथ डिनर भी किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (8 जुलाई) को रूस की राजधानी मोस्को में पहुंचे जहां उनका भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इसी के साथ मोस्को एयरपोर्ट पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया।

पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन ने रूस के उप राष्ट्रपति मंतुरोव को अगवानी के लिए भेजा। इस दौरान रूसी सशस्त्र सेनाओं की एक संयुक्त टुकड़ी ने सलामी गारद पेश की और इसके बाद मंतुरोव मोदी के साथ एक कार में सवार होकर होटल के लिए रवाना हुए।

मॉस्को में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति आवास में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ निजी बैठक की और रात्रि भोज किया।

पिछले पांच सालों में मोदी की रूस में पहली यात्रा है। इस दौरे का मकसद दोनों देशों के बीच ऊर्जा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने को लेकर वार्ता करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कहा , ‘आज शाम नोवो-ओगारियोवो में मेरी मेजबानी करने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का आभार। कल की हमारी वार्ता को लेकर भी उत्सुक हूं, जो निश्चित रूप से भारत और रूस के बीच मित्रता के बंधन को और मजबूत करने में एक लंबा रास्ता तय करेगी।’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2019 में रूस के दौरे पर गए थे। उस वक्त पीएम मोदी ने व्लादिवोस्क में एक आर्थिक सम्मेलन में भाग लिया था।

पीएम मोदी रूस के दो दिवसीय दौरे पर हैं, इसके बाद मोदी ऑस्ट्रिया के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top